बालोद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के निर्देशानुसार कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने का काम युवा कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है
कांग्रेस सरकार की जनहितकारी योजनाओ को लोगो तक पहुंचाने के लिए की मुहिम “हितग्राही कार्ड अभियान” एवं "भूपेश है तो भरोसा है" बालोद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के निर्देशानुसार जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री रिखी सोनबरसा के नेतृत्व में फागुनदाह के वरिष्ठ नागरिकों कृषको एवम आमजनों तक छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल एवम कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने का काम युवा कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है जिसमें डोमन महमल्ला,ललित साहू,मित्रा साहू,चेतन निर्मलकर,दीपक साहू, टिकेंद्र गंजीर,फुलसिंग साहू, आदि साथियों ने मिलकर लगातार हर गांवों में अभियान चलाया जा रहा है।