तिल्दा नेवरा: सावन माह के आज अंतिम दिन भी लखना स्थित सोमनाथ धाम मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लखना स्थित सोमनाथ धाम मंदिर में आज सावन माह के आखिरी दिन भगवान शिव शंकर, भोलेनाथ के दर्शन हेतु श्रद्धालु सुबह से उमड़े , साथ ही पूरे दो माह सावन माह भर तिल्दा नेवरा के भोले नाथ सावन समिति द्वारा प्रतिदिन भगवान की पूजा हेतु सुबह से युवक पहुंचते थे,
भगवान का प्रतिदिन विशेष श्रृंगार किया जाता रहा है श्रद्धालु युवक आज अंतिम दिन भी सोमनाथ धाम पहुंच प्रतिदिन अनुसार आज सुबह विशेष पूजा आरती की गई, श्रृंगार किया गया, साथ ही बड़ी संख्या में आज भी श्रद्धालु उपस्थित हुए।