शराब सेवन करने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध करने वाले आरोपी के विरूद्ध तथा अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।
मेघु राणा, बेमेतरा/साजा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 10 अगस्त को ग्राम देउरगांव में लोगो को शराब पीने के लिए सुविधा प्रदान कराने वाले का 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 36(c) आबकारी एक्ट तथा शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध धारा 34 , A आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।
आरोपी:--
01. कामता बघेल पिता गौरानंद उम्र 35 साल साकिन देउर गांव थाना साजा जिला बेमेतरा।
02. विनय चौबे पिता कालिका प्रसाद उम्र 52 साल साकीन देउर गाव थाना साजा जिला बेमेतरा।