जोन स्तरीय टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन खरोरा--जोन स्तरीय टीएमएम प्रदर्शन शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला बुड़ेरा में हुआ

जोन स्तरीय टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन खरोरा--जोन स्तरीय टीएमएम प्रदर्शन शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला बुड़ेरा में हुआ

जोन स्तरीय टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन खरोरा--जोन स्तरीय टीएमएम प्रदर्शन शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला बुड़ेरा में हुआ

जोन स्तरीय टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन खरोरा-जोन स्तरीय टीएमएम प्रदर्शन शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला बुड़ेरा में हुआ 


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ माता की छाया चित्र पर पुष्प फूल दीप प्रज्वल व श्री फल तोड़कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। । इस कार्यक्रम में श्रीमती ईशारानी खलखो प्रचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बेल्दार सिवनी। , चंद्रशेखर दीवान प्राचार्य हाई स्कूल भड़हा ,टी नायर प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल इल्दा। इस कार्यक्रम में पंकज कुर्रे सरपंच ग्राम पंचायत बुड़ेरा ,योगेश साहू उप सरपंच ,उबारन भारती विकास समिति अध्यक्ष ,सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक टी आर वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । 

इस जोन स्तरीय संकुल इल्दा बेलदार सिवनी ,भड़हा संकुल है । प्रत्येक विद्यालय से दो दो शिक्षक शिक्षिकाएं ने भाग लिया। कुल 23 स्कूल ने भाग लिया भाग लिया इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले शिक्षक शिक्षकों ने बड़े ही जतन से आसपास की चीजों का उपयोग करते हुए बच्चों को पढ़ने के लिए आकर्षक रोचक और उपयोगी शैक्षणिक सामग्री का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का अवलोकन करने के लिए अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे। निर्णायक मंडल ने सभी प्रदर्शनों का अवलोकन किया तथा उनको बढ़ावा देने के लिए इसे प्रतियोगिताओं का रूप देते हुए प्रथम , दितीय स्थान के लिए मंडल का चयन किया

 प्राथमिक विभाग बुडेरा से ठाकुर राम देवांगन प्रथम स्थान , प्राथमिक शाला श्रीमती लक्ष्मी वर्मा दितीय बेल्टुकरी , उच्च प्राथमिक जितेंद्र वर्मा इल्दा से प्रथम स्थान , उच्च प्राथमिक से कमलेश कनोजे बेल्दार सिवनी से द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इस कार्यक्रम में टीएल एम के अंतर्गत शैक्षणिक छतरी , कंप्यूटर मॉडल ,मिनी टुल्लू पंप का मॉडल स्थानीय मान ,जोड़ना घटाना का मॉडल शब्द बनाओ , अक्षर बना , फसल चक्र ,जल चक्र ,का जल चक्र का स्रोत ,गुना की अवधारणा , स्वतंत्रता के कार्य प्रणाली ,आकृति बना मॉडल , सौरमंडल , चिन्हों की पहचान। , मानव उत्सर्जन तंत्र। , आदि मॉडलों का प्रदर्शन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विजेताओं को किया गया पुरस्कृत । 

 इस अवसर पर रामाधार साहू समन्वयक भड़हा , संजय वर्मा समन्वयक बेल्दार सिवनी, महेंद्र कुमार साहू समन्वयक इल्दा एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार साहू प्रभारी प्रधान पाठक व आभार प्रदर्शन तुलसीराम वर्मा द्वारा किया गया। इसमें स्थानीय विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका का विशेष योगदान रहा।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3