तिल्दा नेवरा। सात दिवसीय स्काउट /गाइड्स जिला स्तरीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शासकीय हाई स्कूल तुलसी (नेवरा) में आयोजित।

तिल्दा नेवरा। सात दिवसीय स्काउट /गाइड्स जिला स्तरीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शासकीय हाई स्कूल तुलसी (नेवरा) में आयोजित।

तिल्दा नेवरा। सात दिवसीय स्काउट /गाइड्स जिला स्तरीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शासकीय हाई स्कूल तुलसी (नेवरा) में आयोजित।

तिल्दा नेवरा। सात दिवसीय स्काउट /गाइड्स जिला स्तरीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शासकीय हाई स्कूल तुलसी (नेवरा) में आयोजित।


भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का बेसिक कब मास्टर /स्काउट मास्टर /रोवर लीडर/फ्लाक लीडर/गाइड केप्टन /रेंजर लीडर का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 08 से 14 सितंबर तक शासकीय हाई स्कूल तुलसी (नेवरा) में आयोजित किया गया है। स्काउट्स /गाइड्स विकासखंड तिल्दा के प्रभारी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि इस शिविर में 104 प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन किया गया है। विकासखंड संगठन आयुक्त एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी. एल. देवांगन के विशेष प्रयास से इस शिविर का आयोजन संभव हो पाया है। यह शिविर पूर्णत:आवासीय है।

झंडोत्तोलन के अवसर पर तिल्दा नेवरा के प्रमुख उद्योगपति दिलीप अग्रवाल एवं प्रदीप अग्रवाल ने उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि तिल्दा नेवरा का यह सौभाग्य है कि इस प्रकार का आयोजन यहां हो रहा है और इसमें हमारा पूरा सहयोग रहेगा। शिविर संचालक शंकरलाल साहू के निर्देशन में इस शिविर का संचालन हो रहा है। जिला संगठन आयुक्त बी. डी. राऊत, दामिनी नाग, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गोपाल राम वर्मा, सुश्री शाहिना परवीन, जिला संयुक्त सचिव लीना वर्मा, कब मास्टर रामपाल तिवारी, सहायक संचालक दौलतराम साहू,विकासखंड सचिव जामवंत पटेल, बी.पी.वर्मा, तुकेन्द प्रसाद वर्मा, भागीरथी पान्से, ओमप्रकाश वर्मा,नीलकंठ धुव,विनोद कुमार वर्मा, वंदना शर्मा, चन्द्रशेखर वर्मा, शिवकुमार वर्मा सहित समस्त प्रशिक्षणार्थियों के बीच सायं के समय कैम्प फायर का आयोजन किया गया। आभार प्रदर्शन स्काउट गाईड सचिव जामवंत पटेल ने किया।


दिलिप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3