तिल्दा - नेवरा: सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती नूतन शर्मा सदस्य सर्व ब्राह्मण समाज, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अभिलाषा अग्रवाल, श्रीमती उषा शर्मा ,अध्यक्षता श्रीमती सिमरन खूबचंदानी गौ सेवक अध्यक्ष नेवरा, दिलीप कुमार वर्मा व्यवस्थापक विद्यालय समिति, अजय शर्मा कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार सोनी सदस्य,प्राचार्य वासुदेव साहू ने मां सरस्वती, मां भारती व ओंकार के समक्ष दीप प्रज्वलंकर किया। इसके पश्चात श्री कृष्ण जी की आरती की गई। विद्यालय के भैया बहनों के लिए विविध प्रतियोगिता राधा कृष्ण सजाओ, नृत्य, मटकी फोड़ ,भजन प्रतियोगिता, दही लूट कार्यक्रम रखा गया।
जिसमें दही लुट प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नूतन शर्मा ने कहा कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी दिया जाता है ।श्रीमती उषा शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यहां पर हर प्रकार का उत्सव बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। श्रीमती अभिलाषा अग्रवाल ने कहा कि इस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी कराया जाता है, यह मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। बच्चों का उत्साह देखकर मुझे आनंद आ गया ।श्रीमती सिमरन खूबचंदानी ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।
कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में बहन मान्यता ठाकुर प्रथम स्थान, युवराज वर्मा द्वितीय ,अंशुमन अग्रवाल तृतीय, राधा सजाओ में गणाक्षी निषाद प्रथम, सारिका साहू द्वितीय ,प्राची साहू तृतीय ,राधा कृष्ण युगल जोड़ी प्रथम निशु टंडन, प्रथम डहरवार, द्वितीय डाली व गौतम साहू, तृतीय निव्या निषाद व धैर्य साहू ,झांकी प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा सप्तम, द्वितीय कक्षा अष्टम, मटका का प्रतियोगिता में प्रथम गीतांजलि, दही लूट में प्रथम करण एवं साथी का रहा। प्राचार्य श्री वासुदेव साहू ने आए हुए गणमान्य अतिथि गण अभिभावक गाणो का आभार व्यक्त किया।