वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में समर्पित वरिष्ठ नागरिक मंच स्थापना दिवस समारोह रजनी बघेल

वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में समर्पित वरिष्ठ नागरिक मंच स्थापना दिवस समारोह रजनी बघेल

वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में समर्पित वरिष्ठ नागरिक मंच स्थापना दिवस समारोह रजनी बघेल

वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में समर्पित वरिष्ठ नागरिक मंच स्थापना दिवस समारोह रजनी बघेल 
 


भिलाई वरिष्ठ नागरिक मंच स्थापना दिवस समारोह कोहका भिलाई द्वारा सोनी मैरिज पैलेस सिरसा रोड कोहका में 9 वां स्थापना दिवस के 8 वां वर्षगांठ का आयोजन में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में समर्पित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी बघेल धर्मपत्नी विजय बघेल सांसद दुर्ग अध्यक्षता पुरूषोत्तम साहु अध्यक्ष भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ भिलाई विशेष अतिथि विजय साहू सदस्य, अक्षय उर्जा विकास अभिकरण छ, ग शासन , गिरवर प्रसाद,( बन्टी ) साहू,( सभापति,नगर पालिका निगम भिलाई डॉ, रमेश कुमार श्रीवास्तव ,( संचालक, कान्ति दर्शन महाविद्यालय ग्रुप भिलाई ,सुभाष प्रसाद साव, संचालक होटल अमित इन्टरनेशनल ग्रुप भिलाई आयोजक ,कन्हैया लाल सोनी, संचालक सी पी ज्वेलर्स ग्रुप भिलाई ,रंजनी बघेल ,धर्मपत्नी ,विजय बघेल, सांसद ने कहा कि पिता तुल्य वरिष्ठ नागरिक को अपने बीच पाकर अपने परिवार का अहसास होता है 

इस उम्र के पड़ाव में उतर चढ़ाव में जीवन का अनुभव होता है सुख दुःख में साथ साथ बिताए गए लम्हे यादों का झरोखा देकर हमारे जीवन में खुशियों का पल परिवार वालों के साथ में होता है अध्यक्ष पुर्शोत्तम अध्यक्षता उद्बोधन में कहा हम वरिष्ठ जनों के दुख और पीड़ा के साथी है हमें जब भी जानकारी मिलती है हम दौड़ पड़ते हैं जब तक हम जीवन रहेगा वरिष्ठजनों की सेवा में समर्पित रहेगा 

 इस अवसर पर अध्यक्ष धनीराम साहू गजानंद साहू शिव प्रसाद साहू जगदीश प्रसाद साहू युवराज साहू श्रीमति त्रिवेणी सुबोद्रा साहु ईश्वरी साहु बलवीर सिंह साहगल मती अर्चना मुले डॉ विश्वकर्मा छाया विश्वकर्मा फुलचंद साहु गेन्दलाल राय रामेश्वर प्रसाद बिहारी लाल जंघेल अर्जुन देवांगन सहित अनेक गणमान्य वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3