फील परमार्थ फाउंडेशन सेक्टर -3 में बाउंड्री वाॉल का किया शिलान्यास

फील परमार्थ फाउंडेशन सेक्टर -3 में बाउंड्री वाॉल का किया शिलान्यास

फील परमार्थ फाउंडेशन सेक्टर -3 में बाउंड्री वाॉल का किया शिलान्यास

फील परमार्थ फाउंडेशन सेक्टर -3 में बाउंड्री वाॉल का किया शिलान्यास


भिलाई /फील परमार्थ फाउंडेशन सेक्टर 3 भिलाई मानसिक रूप से विकक्षित लोगों के लिए विगत चार साल से संस्था काम कर रही है फील परमार्थ फाउंडेशन की बाउंड्री वॉल का विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा ने शिलान्यास किया!

अमित राज द्वारा संचालित संस्था के पन्द्रह साथीयों की टीम में आकास ठाकुर और उनके टीम के आपसी सहयोग एवं समाज सेवीयो के सहयोग से भोजन मेडिकल दवाईयां कपड़े से लेकर हर जरूरत की इनकी चीजों को पूरा किया जाता है ये ऐसे लोग हैं जो अपना सुध बुध खो कर अपने खुद के घर को भुला दिए हैं और फील परमार्थ फाउंडेशन को ही अपना घर समझ रहे हैं यहां पर अपना पन और परिवार के जैसा प्यार मिलता रहता है ये कई कई सालों से अपने घरों तक को भुला गए हैं 45 लोगों को इस संस्था ने आसरा दिया है जो सड़क किनारे रोड़ पर बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर पागलो की तरहां घुमते थे जख्मी हालत में उनके ज़ख्मों में किडे पड़ गये थे डॉ. से इलाज कर ठीक कर स्वस्थ किया गया बढ़ी हुई दाढ़ी सर के बड़े हुए बाल बदन पर फटे कपड़े मैले कुचैले थे इनमें से ऐसे 16 लोगों को स्वस्थ कर घर वापसी करा चुके हैं उनकी खुशियों में शामिल होने हर साल दिपावली होली में विजय बघेल जी शामिल होते हैं हम अपने घर परिवार वालों के साथ त्योहार की खुशियां मनाते हैं!

विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा हर साल इन लोगो की खुशियों में शामिल होते हैं फील परमार्थ फाउंडेशन संस्था ने धन्यवाद ज्ञापित किया! इस अवसर पर अमित राज , प्रगति , लक्की, लक्ष्मी , संदीप , पारुल ,अजय चौधरी ,जेवेनु ,अमन नायर, राधेश्याम ,अजय मंडल, गणेश , कृष्णा , प्रवीण जयसोनी , आदि रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3