कल 30 सितंबर को साँकर दाहरा (डोंगरगांव)में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उपस्थिति में संत सम्मेलन को संबोधित करेंगे संत श्री राम बालक दास जी

कल 30 सितंबर को साँकर दाहरा (डोंगरगांव)में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उपस्थिति में संत सम्मेलन को संबोधित करेंगे संत श्री राम बालक दास जी

कल 30 सितंबर को साँकर दाहरा (डोंगरगांव)में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उपस्थिति में संत सम्मेलन को संबोधित करेंगे संत श्री राम बालक दास जी

कल 30 सितंबर को साँकर दाहरा (डोंगरगांव)में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उपस्थिति में संत सम्मेलन को संबोधित करेंगे संत श्री राम बालक दास जी 


चातुर्मास समापन समारोह के अंतर्गत मोक्ष धाम साँकर दाहरा में शंकराचार्य जी की पावन उपस्थिति में कल 30 सितंबर को राष्ट्रीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है आज पाटेश्वर धाम के संचालक संत श्री राम बालक दास जी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि 30 सितंबर के इस भव्य कार्यक्रम में संतों से आशीर्वाद लेने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आएंगे संतो के उद्बोधन के क्रम में छत्तीसगढ़ के प्रमुख संत रामबालक दास जी भी सभा को संबोधित करेंगे और छत्तीसगढ़ में गोवंश की स्थिति के बारे में विषय रखेंगे तत्पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सभा को संबोधित करेंगे इस कार्यक्रम में सेवा देने के लिए पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के कार्यकर्ता भी मोहला ,मानपुर, चौकी ,छुरिया, डोंगरगढ़ ,डोंगरगांव, एवं बालोद जिला से सैकड़ो की संख्या में पहुंच रहे हैं कार्यक्रम स्थल में भोजन भंडारा की सेवा पाटेश्वर संस्कार वाहिनी करेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रामायण वक्ता कामता प्रसाद कुडेरा दादर के द्वारा सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक संगीत मय रामायण की प्रस्तुति भी होगी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3