कालेज जाने पहले ही यमुना को विजय ने दिया मोबाइल व प्रारंभिक खर्चे के लिए नगद राशि
गरीब परिवार के बच्चों को मेडीकल पढ़ाई में सुविधा भाजपा के घोषणा पत्र मे करेंगे शामिल
दुर्ग :- कालेज जाने के पहले ही ईंट से नीट की सफर पूरा करने वाली ग्राम डुमरडीह के गरीब परिवार की बेटी यमुना चक्रधारी को दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने उनके घर पहुंच कर अपनी ओर से मोबाइल प्रदान किया ताकि आनलाइन स्टडी मटेरियल के माध्यम से वह बेहतर पढ़ाई कर सके वहीं मेडीकल कालेज के दाखिला में आने वाले प्रारंभिक खर्चे के लिए नगद राशि भी भेंट की इस दौरान सांसद श्री बघेल ने गरीब परिवार के बच्चों को मेडीकल पढ़ाई में पर्याप्त सुविधा देने की व्यवस्था भाजपा के घोषणा पत्र मे शामिल करने की बात कही गौरतलब ही खुद 7-8 घंटे ईंट बनाने का काम करते हुए विषम परिस्थितियों के बावजूद अपनी कड़ी परिश्रम से नीट की परीक्षा में सफलता अर्जित की इसकी जानकारी मिलने पर श्री बघेल तत्काल यमुना से मुलाकात कर उन्हें पढ़ाई के लिए अधिकतम सहयोग का आश्वासन दिया था इस दौरान यमुना के पास मोबाइल भी नहीं होने से आनलाइन पढ़ाई में दिक्कत की जानकारी सांसद को मिली तब उन्होंने कालेज में प्रवेश के पहले उन्हें मोबाइल देने की बात कही थी जिसके अनुरूप उन्होंने आज दिल्ली रवाना होने के पहले खुद उनके घर पहुंचकर नया स्मार्ट फोन भेंट किया
यहां यह बताना लाजिमी है कि उनकी छोटी बहन वंदना के सीना में दर्द एवं आंख से आंसू आने की समस्या 2 सालों से थी जिसका आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उनका परिवार इलाज नही करा पा रहा इसकी जानकारी होने पर बघेल अपने स्वयं के वाहन से उन्हें स्पर्श अस्पताल लेकर गए जहां अस्पताल प्रबंधन ने उनका निःशुल्क चिकित्सा के साथ ही दवाई भी दी इससे उनकी यह समस्या दूर हुई अब मोबाइल मिलने से यमुना को आनलाइन पढ़ाई में भी होने वाली दिक्कतें दूर हो गई
इस दौरान बघेल ने कहा कि प्रतिभाशाली यमुना की पढ़ाई में जो भी अधिकतम सहयोग होगा वह करेंगे साथ ही विभिन्न संस्थाओं को भी प्रेरित कर मदद के लिए तैयार किया जाएगा ताकि मेडिकल की पढ़ाई में गरीब मध्यम वर्गीय परिवार के लिए होने वाली कठिनाईयों एवं आर्थिक मजबूरी की वजह से उन्हें निराश ना होना पड़े उन्होंने कहा की यमुना के अलावा और भी गरीब परिवार के जो होनहार बच्चे हैं ऐसे परिवारके लिए भी सहयोग करने का प्रयास करेंगे ऐसे परिवार को भी नजदीक से देख रहे हैं जहां विषम चुनौती पूर्ण परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत से प्रतिभा शाली बच्चे कठिन परीक्षाएं पास कर लेते हैं मगर माता-पिता के पास हौसला देने के अलावा अन्य संसाधन दिलाने में असक्षम महसूस करते हैं उन वर्गों को शासन की ओर से ज्यादा से ज्यादा सुविधा या सहयोग की जो आवश्यकता है वह पूरा हो सके इसके लिए भाजपा के घोषणा पत्र समिति संयोजक होने के नाते ऐसी व्यवस्था देने की बात को घोषणा पत्र में शामिल करेंगे इस दौरान पार्षद खिलेन्द्र चंद्राकर, हरीश नायक, दुर्गेश साहू, शोखर वर्मा, सतीश पारख, हरीश चक्रधारी, इंद्रजीत सोनवानी सहित यमुना के परिजन व अन्य लोग मौजूद थे।