तिल्दा नेवरा। पी.जी.ऊमाठे उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल शांति नगर में कक्षा बारहवीं की 72 बालिकाओं को मार्गदर्शन सत्र के तहत वोकेशनल स्कूल प्रथम अरोरा शिक्षण केंद्र कुरूद जिला धमतरी में ए क्स्पोज़र विजिट करवाया गया
तिल्दा नेवरा। रूम टू रीड बालिका शिक्षा कार्यक्रम के द्वारा पी.जी.ऊमाठे उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल शांति नगर में कक्षा बारहवीं की 72 बालिकाओं को मार्गदर्शन सत्र के तहत वोकेशनल स्कूल प्रथम अरोरा शिक्षण केंद्र कुरूद जिला धमतरी में ए क्स्पोज़र विजिट करवाया गया। जिसमें संस्था सदस्य श्रीमान हरीश जी के द्वारा बालिकाओं का अभिमुखीकरण किया गया। इसके पश्चात बालिकाओं को प्रशिक्षण क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। जिसमें बालिकाओं को विषय संबंधी जैसे प्लंबिंग इलेक्ट्रीशियन ब्यूटीशियन हॉस्पिटैलिटी एवं हाउसकीपिंग ड्राइ वॉल फॉल सीलिंग के बारे में जानकारी प्रदान कर; प्रशिक्षण दिवस संख्या एवं प्रशिक्षण शुल्क की जानकारी दी गई। जिसमें संस्था द्वारा बताया गया कि बालिकाओं के लिए यह सभी विषय प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जावेगा।
सभी विभागों मे विषयों की जानकारी देते हुए करियर के विकल्पों के बारे मे बताया गया। एक्स्पोज़र विजिट को संपन्न कराने में स्कूल प्राचार्य डॉ.विद्या सक्सेना, फोकल प्वाइंट पर्सन श्रीमती नंदा पिल्ले,श्रीमती मोहिनी दीवान और श्रीमती नीलम जी तथा रूम टू रिड से सोशल मोबिलाइजर दीपिका निषाद ,यामिनी साहू एवं पिंकी जायसवाल के सहयोग से सफल हो पाया।