वार्ड क्रमाक 10 राजहरा भव्य गणेश पंडाल पर विराजे गणेश जी की महाआरती पर सम्मलित हुवे मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी
नव ज्योति गणेश उत्सव समिति वार्ड क्रमाक 10 राजहरा के सदस्यों के आमंत्रण पर पहुंचे मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी भव्य गणेश पंडाल पर विराजे गणेश जी की महाआरती पर सम्मलित होकर गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं समिति के साथियों को धार्मिक कार्यों के लिए उन्हें बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं दी
इस महाआरती मे युवा कांग्रेस ड़ौडी लोहरा विधानसभा के अध्यक्ष भरत देवागन ,नीरज साहु ,उपस्थित थे ।
एवं समिति के सदस्य खिलेश पटेल नीरज निषाद , सनी साहू ,कुंदन , संजू साहू ,अजय निषाद ,योगेश पटेल ,शिवम, अंजू पटेल ,नेहा निषाद , रेणुका ओम प्रीति आदि बड़ी संख्या में माताएं बहनें उपस्थित थी