ठगड़ा बांध के नाम पर चल रहा अवैध उगाही का खेल : डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि पहले तो दुर्ग शहर विधायक द्वारा दुर्ग शहर की जनता को धोखे में रखकर मामूली रकम के लिए ठगड़ा बांध के संचालन का गुप्त टेंडर देकर अपने चेहतों को उपकृत किया गया,अब संचालकों द्वारा ठगड़ा बांध में आजीवन दुकान आबंटन के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की मांग की जा रही है। जो पूर्णतः नियम विरुद्ध है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने लोगों को आगाह किया है कि ऐसी किसी जालसाझी में ना फसें,कोई दुकान किसी को हमेशा के लिए बेचा नहीं जा सकता है।दुर्ग नगर निगम में भाजपा की सरकार आने के बाद प्राथमिकता से सबसे पहले ठगड़ा बांध के संचालन का टेंडर निरस्त कर इस गोरखधंधे में संलिप्त निगम के अधिकारी कर्मचारी समेत सभी लोगों पर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।दुर्ग विधायक अरुण वोरा झूठा श्रेय लेने आचार संहिता लगने से पहले ही आनन फानन में इसका उद्घाटन कराना चाहते थे जबकी सौन्दर्यकरण कार्य पूर्ण भी नहीं हुआ है तथा वहाँ लोगों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी नहीं है।
मुख्य सचिव को भी दिया जानकारी
पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन से संचालन के लिए किए गए गुप्त टेंडर प्रक्रिया से लेकर दुकान आबंटन के नाम पर लाखों की वसूली में शामिल लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।उन्होंने मुख्य सचिव से पूछा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल अधूरे सौंदर्यीकरण का लोकार्पण कैसे कर दिए जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है,क्योंकि इसके उपरांत कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए पूर्ण रूप से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ही जिम्मेदार होंगे।या वो इस बात से अनभिज्ञ है कि दुर्ग विधायक अपनी वाहवाही के लिए अधूरे सौंदर्यीकरण का लोकार्पण चाहते थे।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि दुकान आबंटन के नाम पर लिये जा रहे लाखों रुपए किसकी जेब में जा रहे हैं इसकी भी जांच होनी चाहिए,कही ठगड़ा बांध की आड़ में चुनावी फंड तो नहीं इकट्ठा किया जा रहा है??