खरोरा मैं मेरी माटी मेरा देश सम्मान रैली निकाली गई
खरोरा;---हाथ में दीये रख एवं रैली निकालकर भारत को आत्म निर्भर व विकसित बनाने का लिया गया शपथ। मेरी माटी मेरा देश:शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशला में हुआ बड़ा कार्यक्रम। शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशला में संंस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा के निर्देशन मेंमेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें छात्र छात्राओं,शिक्षक, रसोईया सहित पालकों ने हाथ में दीये रखकर भारत को आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया ।संस्था प्रमुख श्री संतोष कुमार वर्मा ने शपथ दिलाया कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर बनाने व विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करगें,गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगें,देश की समृद्धि व विरासत पर गर्व करेंगें,देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगें,देश का नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे। । संकल्प कार्यक्रम के बाद वीर शहीदों के छाया चित्र, तिरंगा झण्डा हाथ में लेकर, छत्तीसगढ़ी वेश भूषा में आकर्षक ढंग से सजकर,हाथ में कुदारी धमेला,सिर के ऊपर कलश धारण कर ग्राम केशला के घर-परिवार से मिट्टी एवं चांवल एकत्रित करने रैली निकाला गया ।
रैली के आगमन पर संंस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा,शाला प्रबंधन समिती अध्यक्ष श्रीमती शांति देवांगन, पूर्व अध्यक्ष श्री नेहरू देवांगन, शिक्षाविद श्री शिवकुमार देवांगन, समिति के सदस्य सरस्वती देवांगन, सफाई कर्मी ललिता सिन्हा,कोदूराम निर्मलकर, आरती सारथी एवं ग्राम केशला सम्मानीय नागरिक, माताओं ने अपने अपने घरों से मिट्टी,चांवल को सिर पर धारण किए हुए कलश अर्पित कर रैली का स्वागत किया,साथ ही शाला के शिक्षकों,रसोईयों ने भी कलश में मिट्टी एवं चांवल अर्पित किये ।कार्यक्रम की सफल आयोजन में संस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा,जयप्रकाश टंडन, श्रीमती लता देवांगन, प्रियंका सिदार, अंजनी गिलहरे,गणेश्वरी नवरंगे,रेखा देवांगन, किरण वर्मा,अरूणा वर्मा,इंदु देवांगन, रसोईया लक्ष्मी बंजारे ,भुखईया निर्मलकर, गायत्री सिन्हा का विशेष योगदान रहा ।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर