दल्लीराजहरा: संकुल केंद्र नयाबाजार राजहरा मे FLN के तहत संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ TLM एवं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन
दल्लीराजहरा: संकुल केंद्र नयाबाजार राजहरा मे FLN के तहत संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ TLM एवं मॉडल प्रदर्शनी का 26/9/23 को आयोजन किया गया। आयोजन की सुरुआत माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पूजा अर्चना के बाद हुई। संकुल प्राचार्य टी आर रानाडे के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।साथ ही बच्चों द्वारा बनाये गए 'कबाड़ से जुगाड़' मॉडल एवं टीएलएम पर विस्तार से चर्चा किया गया। प्राचार्य जी द्वारा बच्चों से मॉडल बनाने का कारण, उसकी उपयोगिता से संबंधित प्रश्न पूछे गए।बच्चों अंजली, पायल,प्रांजल एवं द्रोणेश साहू द्वारा मॉडल के उपयोगिता एवम कैसे कार्य करता है? उसके बारे में बताया गया।
संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एवं क्विज़ में संकुल के चार प्राथमिक एवं दो माध्यमिक शालाओ के 8शिक्षकों ने भाग लिया।शिक्षकों में श्रीमती जयंत्री ठाकुर,श्रीमती रेणुका उइके,श्रीमती साधना मानकर, श्रीमती राजेश्वरी सोनगेर, रेखराज साहू, श्याम कुमार जाटवर, तुमेन्द्र साहू, संकुल समन्वयक राजमल जैन उपस्थित थे। साथ ही संकुल प्राचार्य टी.आर.रानाडे जी का विशेष मार्गदर्शन रहा। प्रथम स्थान में चयनित मॉडल को विकासखंड स्तर पर 29/9/23 को होने वाली कबाड़ से जुगाड़ एवं क्विज़ प्रतियोगिता में ले जाया जाएगा।