तिल्दा नेवरा। आज रविवार को भी तिल्दा सहकारी समिति सोसायटी को खोलकर किसानों की कैरी फॉरवर्ड ( धान खरीदी पंजीयन) की जा रही है
तिल्दा सहकारी समिति से कैरी फॉरवर्ड नहीं करवाने वाले किसान भाई धान विक्रय के लिए पात्र नही होंगे ,आज रविवार छुट्टी के दिन भी तिल्दा सहकारी समिति में अधिकारी कर्मचारी बैठकर किसानों का पंजीयन कर रहे है।
अपील की गई है की जल्द से जल्द सभी कृषक अपना अपना आवश्यक दस्तावेज समिति में जमा करे,आज समिति रविवार को भी खुला है। किसान जो कैरी फारवर्ड नहीं कराते हैं आज शाम 5=00 बजे तक समिति पहुंच कर करा लेवे। आज समिति रविवार को खुला है किसान भाई जल्दी से कैरी फॉरवर्ड करवायें, जिससे उन्हें अपनी फसल (धान) बेचने में कोई परेशानी न हो वही कैरी फॉरवाड करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है।
तिल्दा सहकारी समिति अंतर्गत कई कृषक कैरी फॉरवर्ड अभी तक नही करवाए है, समिति द्वारा बार बार सूचना दी जा रही है, फिर भी कई कृषक इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे जबकि जिन कृषकों का कैरी फॉरवर्ड (धान खरीदी पंजीयन) नहीं होगा उनका धान नही खरीदा जायेगा। और आज छूट्टी के दिन भी तिल्दा सहकारी समिति में कार्य जारी है।