पीएम मोदी जी के जन्मदिन पर रोड के गड्ढे पाट कर भाजपाइयों ने किया श्रमदान कहा विधायक अरुण वोरा को नाकामियो के कारण लोग हो रहे दुर्घटनाओं का शिकार ...
एक तरफ पूरे देश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन भाजपा सहित विभिन्न वर्गो द्वारा अलग अलग तरीके से मनाया जा रहा था तो दूसरी तरफ दुर्ग शहर में भाजपा चंडी शीतला मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन एक अनोखे ढंग से मनाते हुए मुख्य मार्ग के गड्डे भरकर रचनात्मकता की मिशाल पेश करते हुए श्रमदान किया इसके लिए बकायदा आज ट्रेक्टर ट्राली के माध्यम से बजरी डस्ट मंगाया गया था जिसे सर्वाधिक गड्ढानुमा मार्ग फरिश्ता कमलेक्स से पोलसाय पारा चौक तक बरसात के उखड़े सड़क के गड्ढे में भर कर समतल किया गया इस अवसर पर पूर्व सभापति व भाजपा प्रवक्ता दिनेश देवांगन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्य प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय ताम्रकार महामंत्री आसिफ अली युवा मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष नितेश साहू विस्तारक सेवक राम धेनु पार्षद गण काशीराम कोसरे चंद्रशेखर चंद्राकर गायत्री साहू अजीत वैद्य पूर्व पार्षद नरेंद्र चंदेल दिनेश मिश्रा विरेंद्र तन्ना अनूप सोनी जाकिर खोखर सुभाष तिवारी उत्तम साहू राजेश रामटेके हेमंत वर्मा अनूप तिवारी संकेश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने श्रमदान किया।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व निगम पूर्व सभापति व बीजेपी प्रवक्ता दिनेश देवांगन ने शहर भर के प्रमुख मार्गो में बरसात के कारण हुए गड्ढों को तीज त्योहार व पर्वो के चलते भीड़ भाड़ के कारण राह में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर विधायक अरुण वोरा के नाकामी के खिलाफ आवाज उठाया था फिर भी प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई कार्यवाही नही किए जाने से आज भाजपा नेताओं के साथ पार्षदों ने भी सड़क में गड्ढा भरने सड़क पर उतर गया और हाथो मे फावड़ा बेलचा लेकर गड्ढों में डस्ट डालकर श्रमदान करते हुए मोदी जी का जन्म दिन मनाया
इस अवसर पर रह पर चलने राहगीरों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के इस कार्य की सराहना करते हुए विधायक महापौर सहित निगम व राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग को जमकर कोसा इस अवसर पर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने कहा की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जन्म दिन पर उनके द्वारा दिए सेवा सुशासन के मूलमंत्र को आधार मानकर हम सभी ने फरिश्ता कांप्लेक्स से स्टेशन रोड जाने वाले इस सर्वाधिक गड्ढायुक्त मार्ग पर श्रम दान किए है किंतु यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र ही सड़क दुरुस्त नही किया गया तो आंदोलनात्मक कदम उठाएंगे।