तिल्दा नेवरा। स्वरोजगार एवं करियर संबंधी जानकारी देने हेतु बालिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण
रूम टू रीड बालिका शिक्षा कार्यक्रम के बालिका शिक्षा संचालित स्कूलों की बालिकाओं को उनके मार्गदर्शन सत्र के अंतर्गत होने वाले “महिलाओं के स्वामित्व वाला व्यवसाय” सत्र को समझने व वास्तविक रूप से देखने के लिये तिल्दा ब्लॉक के बालिका शिक्षा संचालित 5 शालाओं (रायखेड़ा, खौना, सरोरा, टंडवा एवं नेवरा) की कक्षा 11वीं की 228 बालिकाओं व कक्षा 12वीं की 221 बालिकाओं को रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित मल्टी यूटिलिटी सेंटर "कल्पतरू" व सांकरा(अम्लेश्वर) स्थित RIPA का 15 एवं 16 सितंबर को एक- एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया ।
इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को करियर से संबंधित जानकारी देना एवं उन्हें नौकरी व व्यवसाय के अलग – अलग क्षेत्रों का भी मार्गदर्शन करवाना जिससे बालिकाएं विभिन्न तरह के व्यवसाय व नौकरियों से अवगत हो और अपने भविष्य की योजनायें तैयार कर सकें। बालिकाओं को केंद्र की महिलाओं द्वारा वहां होने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।
इन केंद्रों में महिलाओं द्वारा बहुत से कार्य किये जाते है जैसे: सिलाई-बुनाई, रंगोली बनाना, बेकरी खाद्य पदार्थ बनाना, मछली पालन, हस्त शिल्प, कारीगरी, पैकिंग, मशरूम की खेती, हर्बल गुलाल एवं पूजन सामग्री पैक करना इत्यादि। दोनों केंद्र में महिलाएं स्वयं व्यवसाय कर अपने परिवार को आर्थिक मदद कर रही हैं जो बालिकाओं के लिए एक आदर्श व मार्गदर्शन का कार्य करेंगी। इससे बालिकाओं को ज्ञात होगा कि किस तरह महिलाएं हर क्षेत्र में अपने हुनर को निखार रही हैं व स्वावलंबी बनी हैं।