मतदान जागरूकता अभियान के तहत आज प्रातः सुबह कला मंदिर सिविक सेंटर जागो मतदाता वाक थान रैली का आयोजन

मतदान जागरूकता अभियान के तहत आज प्रातः सुबह कला मंदिर सिविक सेंटर जागो मतदाता वाक थान रैली का आयोजन

मतदान जागरूकता अभियान के तहत आज प्रातः सुबह कला मंदिर सिविक सेंटर जागो मतदाता वाक थान रैली का आयोजन

मतदान जागरूकता अभियान के तहत आज प्रातः सुबह कला मंदिर सिविक सेंटर जागो मतदाता वाक थान रैली का आयोजन 

मतदान जागरूकता अभियान के आज प्रातः सुबह कला मंदिर सिविक सेंटर जागो मतदाता वाक थान रैली का आयोजन प्रातः 7:30 बजे मतदाताओं को जागरूक करने वह मताधिकार वोटिंग करने के लिए प्रोत्साहन करने के लिए 26 सितंबर 2030 विशाल जन रैली निकल गई यह रैली महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर से शुरू होकर कला मंदिर समाप्त हुई रैली में जिला निर्वाचन अधिकारी जिला इस्पात संयंत्र वरिष्ठ अधिकारी श्रमिक नेता समाजसेवी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सदस्य इस्पात नगरी के नागरिक संयंत्र के ट्रेनिंग कर्मचारी टेक्निकल नॉलेज टेक्निकल कर्मचारी स्कूल के छात्र-छात्राएं कॉलेज के छात्र भिलाई शहर स्टील सिटी के कई द्रव्यमान और नागरिक इस रैली में शामिल हुए

यह मतदाता कार्यक्रम के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है घर-घर जाकर प्रचार करना है नए छात्र-छात्राएं 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है उन्हें मतदाता बूथ में आकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना बुलाना है समाजसेवी श्रमिक नेता प्रशांत कुमार शेयर सागर सागर सागर ने मतदाता के उद्देश्य के बारे में विचार साझा करते हुए बताया इस बार का थीम राष्ट्रीय मतदाता दिवस श्रमिक नेता समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर मजबूत लोकतंत्र के चुनावी साक्षरता है यदि हमें दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र को सशक्त सफल बनाना है तो चुनावी साक्षरता की जरूरत है ज्यादा से ज्यादा वोट करें वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा उन्हें मतदान वोटर की कीमत बता कर वोट डालने के लिए प्रेरित करें आपका एक वोट भी बहुत महत्वपूर्ण है अच्छी स्वस्थ सुरक्षित सरकार चुन सकते हैं यह जज्बा जब जिस दिन लोगों के मन में जाएगा तब देश का लोकतंत्र आगे बढ़ेगा विश्व में प्रथम स्थान होगा वोटिंग बेमिसाल है मैं अवश्य और मतदान वोटिंग करता हूं मुख्य विषय वोटिंग फॉर नथिंग लाइ क वोटिंग आई वोट फॉर यू जरूर करें मतदाता वोटिंग बेमिसाल है मैं अवश्य मत देता हूं मतदान करता हूं मतदाताओं को समर्पित हूं जो वोट आप देते हैं हो वह वोट शक्ति के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया मुख्य भूमिका वोटर की होती है मैं भारत हूं हम भारत के मतदाता है इस दिन हम भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ एवं संकल्प लिया गया अधिक से अधिक वोट करना है लोगों से संपर्क के माध्यम से प्रचार-प्रसार के माध्यम से पोस्टर डिजाइनिंग फोटो मंच पोस्टकार्ड संदेश के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प लिया क्योंकि भारत देश के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही भविष्य की आधार रखता है क्योंकि हर व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी बनता है 100% मतदान करने का संकल्प लिया समाजसेवी श्रमिक नेता प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया चुनाव आयोग का है आह्वान सबको करना है मतदान शादीशुदा हो या कुंवारे मतदान करके अपने देश का भविष्य सवा रहे।

भिलाई नगर भिलाई नगर क्षेत्र क्रमांक 65 मतदान प्रभारी एसडीम भिलाई श्री जागेश्वर कौशल जी श्रमिक नेता समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर समाज सेवी संतोष पाराशर श्रमिक नेता  आ र डी कोरी सामाजिक कार्यकर्ता औद्योगिक सीमा सुरक्षा बल जवान ऑफिसर पुलिस विभाग भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी ऑफिसर नगर निगम जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मचारी स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रोफेसर डॉक्टर  गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3