शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरेंगा में जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरेंगा में जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरेंगा में जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरेंगा में जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया


खरोरा:- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरेंगा में 23 सितंबर जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ T.L.M. प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मोहरेंगा, खरोरा एवं पचरी संकुल के 27 विद्यालयों के 34 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मोहरेंगा के संकुल प्रभारी प्राचार्य  अरविंद केरकेट्टा एवं पचरी संकुल प्रभारी प्राचार्य प्रकाश गिलहरे द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। प्रदर्शनी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहरेंगा की व्याख्याता श्रीमती हर्षा चावड़ा, श्रीमती ज्योति शुक्ला, श्रीमती मंजूलता वर्मा एवं राज्य स्तरीय T. L.M. प्रतिभागी शिक्षक नारायण प्रसाद देवांगन ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस प्रदर्शनी में प्राथमिक विद्यालय से शासकीय प्राथमिक शाला खरोरा के शिक्षक डोमन लाल साहू ने प्रथम, शासकीय प्राथमिक शाला केशला की शिक्षिका श्रीमती रेखा देवांगन ने द्वितीय एवं शासकीय प्राथमिक शाला भरुवाडीह कला की शिक्षिका श्रीमती ज्योति वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरेंगा की शिक्षिका श्रीमती राजेश्वरी वर्मा ने प्रथम, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी की शिक्षिका श्रीमती नीतू मार्को ने द्वितीय एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवागांव की शिक्षिका श्रीमती हीरा कोसरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी पुरस्कृत शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर तीनों संकुल प्रभारी प्राचार्य महोदयों द्वारा T.L.M.की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल केंद्र खरोरा के समन्वयक देवेन्द्र सिंह ठाकुर एवं संकुल केंद्र पचरी के समन्वयक  कांत कुमार कनौजे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संकुल केंद्र मोहरेंगा के समन्वयक नेमचंद धीवर द्वारा किया गया।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3