देवलाल ठाकुर को मिल रहा अपार जनसमर्थन : स्वाधीन जैन

देवलाल ठाकुर को मिल रहा अपार जनसमर्थन : स्वाधीन जैन

देवलाल ठाकुर को मिल रहा अपार जनसमर्थन : स्वाधीन जैन

देवलाल ठाकुर को मिल रहा अपार जनसमर्थन : स्वाधीन जैन

डोंडी लोहारा- भाजपा ने डौंडी लोहारा विधानसभा 60 से अधिकृत प्रत्याशी देवलाल ठाकुर को उतारा है जिसे लेकर विधानसभा क्षेत्र में हर्ष की लहर है लगातार उनके समर्थक साइलेंट प्रचार में लगे है वहीं भाजपा के डौंडी लोहारा विधानसभा अंतर्गत चार मंडल आते है इन चारो मंडल में देवलाल ठाकुर का बाइक रैली कर स्वागत किया गया जहां युवाओं की भीड़ अत्यधिक दिखी देवलाल ठाकुर के स्वागत में न केवल मंडल बल्कि व्यापारी व अन्य वरिष्ठ जन व कुछ समितियों द्वारा भी स्वागत किया गया जो की देवलाल ठाकुर की लोकप्रियता को दर्शाता है 


भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ के स्वाधीन जैन से विशेष चर्चा हुई जिसमें उन्होंने बताया की देवलाल भैया जिला पंचायत बालोद के प्रथम जिलाध्यक्ष रह चुके है उनके पास कुशल नेतृत्व के साथ साथ उनका सरल स्वभाव उनको सबसे जोड़े रखता है और विधायक के दावेदारी में सर्वप्रथम लाता है भैया युवा है गांव जब जाओ उनके साथ तो कई माताएं उन्हें अपने बेटा समझकर ऐसे अपना आशीर्वाद देती है में उनके साथ कई गांव गया हु उनकी जीत तय है शायद इसलिए ही पार्टी ने जो सर्वे किया और उन्हें लगा इनकी जीत पक्की है इसलिए पहली ही सूची में उनका नाम आ गया नही तो पार्टी में और भी दावेदार थे परंतु प्रबल दावेदारों को ही पहली सूची के स्थान दे दिया गया |

हितेश कुमार प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुसूचित जाति मोर्चा-  से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया - गांव गांव में है नारा देवलाल ठाकुर है विधायक हमारा उन्होंने बताया पार्टी में आते ही देवलाल ठाकुर ने जो कार्यकर्ताओं का दिल जीता है और पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य किया है इसका ही परिणाम था की पार्टी ने उन्हें प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया देवलाल भैया की सक्रियता है जो कार्यकर्ताओं के निर्णय को पार्टी ने स्वीकार कर उन्हे टिकट दी और भाजपा कार्यकर्ता उनके लिए टिकट मिलने से पहले ही कार्य कर रहे है  देवलाल को टिकट मिलने पर सभी कार्यकर्ता एक हो गए है


लोग सेलून दुकान में चाय दुकान में व चौपाटी में हर जगह लोग यही चर्चा में लगे है को इस बार जीत देव लाल ठाकुर की होगी ऐसे ही चर्चा में लोग बता रहे की निर्दलीय जब चुनाव लड़कर देवलाल 22000 वोट अपने हिस्से में बटोर लाए थे वहीं 2018 चुनाव में भाजपा से स्व लाल महेंद्र टेकाम ने लगभग 34000 वोट तो कांग्रेस की अनिला भेड़िया ने 61000 वोट अर्जित किए थे इस समीकरण से लोग कयास लगा रहे की इस बार भाजपा और निर्दलीय वोट दोनो जोड़कर अभी से मना जा रहा की देवलाल विजयी होंगे वहीं कुछ लोग कांग्रेस के भ्रष्टाचार को देखते हुए यह कह रहे है की देवलाल ठाकुर अच्छे मत से विजयी होंगे तो कुछ का कहना है अभी कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित नही हुआ है इसका इंतजार है उसके बाद ही सही स्थिति क्लियर होगी |

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3