लोहनगरी में जल्द होगा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन जिसमें आयेंगे अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे
दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दल्ली राजहरा के तत्वाधान में हास्य व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले इस इस कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि गण उपस्थित होकर अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को व कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले क्षेत्र के सभी काव्य प्रेमी गणमान्य नागरिकों को हंसा हंसाकार लोटपोट करेंगे। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि नगर में वर्षों बाद होने वाले हास्य कवि सम्मेलन में लगातार हंसी की फुहार छोड़ने वाले कवि हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं ये कवि गण पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रोताओं को हंसाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाते हुए कार्यक्रम का पूरा आनंद लेने की अपील की है।