सांसद के ऊपर आरोप लगाने वाले मर्यादा में रहकर बयान बाजी करें प्रमोद सिंह

सांसद के ऊपर आरोप लगाने वाले मर्यादा में रहकर बयान बाजी करें प्रमोद सिंह

सांसद के ऊपर आरोप लगाने वाले मर्यादा में रहकर बयान बाजी करें प्रमोद सिंह

सांसद के ऊपर आरोप लगाने वाले मर्यादा में रहकर बयान बाजी करें प्रमोद सिंह


  
सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने कहा कि सांसद विजय बघेल के ऊपर आरोप लगाने वाले विधायक देवेंद्र यादव मर्यादा में रहकर आरोप लगाना सीखें विधायक देवेंद्र यादव इसके पहले भी महापौर 5 साल रहे और 5 साल लगभग विधायक रहे विधानसभा देवेंद्र यादव का है उनकी जिम्मेदारी होती है अपने विधानसभा में जो भी खामियां हैं उसे दूर करना ना कि आरोप प्रत्यारोप लगाना सांसद को ठग कहने से पहले देवेंद्र यादव यह बताएं कि उनके महापौर बनने से पहले जो उनकी अवैध वसूली सीडी जारी हुई थी वह कौन था नगर निगम के लाखों रुपए खर्च कर अंडर ब्रिज में पानी निकासी के लिए खर्च किया गया मगर फिर भी हर बरसात में अंडर ब्रिज बंद हो जाता है इसमें घोटाला कौन कर रहा है जितनी लागत में निर्माण किया गया उससे अधिक पानी निकासी पर खर्च किया गया और आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ और बारीश का पानी लोगों की दुकानों में घुस गया सांसद विजय बघेल रात्रि दौरे के पश्चात भी सुबह बजे घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने निरंतर संयंत्र के अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र से शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने कहा जन नेता का यह कर्तव्य होता है कि किसी के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने के बजाय जनता की हितों के लिए जो हो सके वह भरसक प्रयास करने का काम सांसद विजय बघेल करते हैं ना कि आरोप प्रत्यारोप लगाने का काम करते है नगर निगम के कर्मचारी नहीं पहुंचे थे स्वयं ही सफाई व्यवस्था के कार्य में लग गए दुर्ग लोकसभा की जनता ने उनका विश्वास कर लगभग चार लाख वोटो से विजयी बनाया है सांसद विजय बघेल जनता के हितों के लिए हमेशा खरे उतरे हैं। देवेंद्र यादव चुनाव आते ही अपनी जमीन सरकते हुए नजर आ रहा है अपने आप का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खुश करने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के साथ चुनाव लड रहे हैं अपने आका को खुश करने के लिए विधायक देवेंद्र यादव यह बताएं कि सेक्टर 7 में स्टेडियम ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गया उसकी जांच की फाइल कहां तक पहुंची इसमें दोषी कौन है इसको कौन संरक्षण दे रहा है विधायक ने 336 करोड रुपए का जो श्रेय लिया जा रहा है इसमें भिलाई संयंत्र द्वारा यह राशि स्वीकृत की गई है इसमें संयंत्र के प्रबंधन से कोई सहमती नहीं ली गई है और बिना सहमती के उद्घाटन हेतु प्रभारी निदेशक का नाम पत्रक में उलझ कर दिया गया है l 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3