"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर व्याख्यान का आयोजन’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एकदिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस के तत्वाधान में आयोजित इस व्याख्यान में स्वास्थ्य विभाग से श्री स्नेहाशीष त्रिपाठी, सपना नेगी (RA, NHLP) एवं पूर्णिमा ने छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की।
सपना नेगी जी ने अवसाद को पहचानने तथा इससे बचने के उपाय साझा किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. ए.के.पटेल, डॉ. आशीष कुमार भुई, सुश्री शिखा श्रीवास्तव एवं अन्य सहायक प्राध्यापकगण उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने कार्यक्रम की सराहना की तथा भविष्य में ऐसे आयोजन के लिए प्रेरित किया।