तिल्दा नेवरा: कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने मंदिर हसौद में दिया धरना, खुशवंत साहेब बोले - भूपेश सरकार ने पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया
आरंग विधानसभा क्षेत्र के मंदिर हसौद इलाके भाजपा द्वारा खराब कानून व्यवस्था, अघोषित बिजली कटौती और नगर पालिका- नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे भारी भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर हसौद के जिला सहकारी बैंक के पास जमकर धरना दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ धावा बोला।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के युवा और ऊर्जावान नेता गुरु खुशवंत साहब ने कांग्रेस सरकार पर जमकर का निशाना साधते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार आई है तब से प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी है राज्य के अलग-अलग इलाकों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसे जघन्य ने अपराध हो रहे हैं। सरकार बिजली बिल माफ करने का वादा करती है और खुद ही बेवक्त बिजली की कटौती करती है।
कांग्रेस सरकार के आने से प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं सरकार के मंत्री और विधायक इन अपराधियों कि मदद कर रहे हैं। आज प्रदेश के किसान बेहाल हो गई है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस सरकार को जड़ उखाड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
धरना प्रदर्शन में गुरु खुशवंत साहेब के अलावा सुनील सोनी (सांसद लोकसभा रायपुर), धर्मगुरु खुशवंत साहेब, संजय ढ़ीढ़ी (पूर्व विधायक), अनिल पाण्डेय (विधानसभा प्रभारी) ,वेदराम खूंटे (विधायक प्रतिनिधि) , चन्द्रकुमार पाटिल (जिला अध्यक्ष) , मणिराम निषाद (वरिष्ठ नेता), श्याम नारंग (जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण बीजेपी), श्रीमती किरण ढ़ीढ़ी , श्रीमती ललिता वर्मा (जिला सदस्य) , अनिल सोनवानी (जनपद सदस्य ), विष्णु यादव (मंडल उपाध्यक्ष,रीवां मंदिर हसौद), खूबचंद साहू (मीडिया प्रभारी), धरमसिंह पारधी, केजूराम वर्मा , विनोद साहू (वरिष्ठ नेता), सोभाराम यादव (वरिष्ठ नेता), गोविन्द वर्मा ( युवा मोर्चा अध्यक्ष समोदा मंडल), कान्हा कृष्ण कश्यप (मीडिया प्रभारी), टेकराम साहू (मंत्री युवा मोर्चा ) ,रोहित साहू (कोषा अध्यक्ष मानस संघ रायपुर) एवं अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।