गुजरा में खाद की समस्या,क्षेत्र के किसान परेशान,आम आदमी पार्टी ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

गुजरा में खाद की समस्या,क्षेत्र के किसान परेशान,आम आदमी पार्टी ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

गुजरा में खाद की समस्या,क्षेत्र के किसान परेशान,आम आदमी पार्टी ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

गुजरा में खाद की समस्या,क्षेत्र के किसान परेशान,आम आदमी पार्टी ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन


15 दिनों से जिम्मेदार अधिकारी से की जा रही बात,लेकिन अधिकारियों द्वारा नही किया जा रहा समस्या का निराकरण - दीपक आरदे(कांकेर लोकसभा सचिव "आप")

जल्द नही हुआ समस्या का निराकरण तो,क्षेत्र के किसान भाइयों के लिए जमीनी स्तर पर करेंगे संघर्ष - लक्ष्मण सोनवानी (ब्लॉक अध्यक्ष "आप")

बालोद (डौंडी-दल्ली-डौंडी लोहारा) - आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गुजरा में खाद उपलब्ध कराने अनुविभागीय अधिकारी डोंडी के नाम आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।आम आदमी पार्टी कांकेर लोकसभा सचिव दीपक आरदे ने बताया की पिछले एक माह से आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गुजरा में खाद उपलब्ध नही होने से किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, 2 दिनों से बारिश होने के चलते किसानों की उम्मीद बड़ गई हैं,बारिश नही होने के चलते किसान चिंतित थे इस वजह से किसानों ने खाद भी नही डाला है।अब बारिश होने के बाद जब किसानो को खाद की आवश्यकता हो रही है, किंतु सोसायटी में खाद नही हैं,मैं स्वयं किसान हु,लगातार 15 दिन से सोसायटी और जिला के जिम्मेदार अधिकारी से बात करते आ रहे हु की खाद उपलब्ध करा दीजिये लेकिन किसी ने भी हमारी बात को गम्भीरता से नही लिया खाली आस्वासन मिलता रहा कि आज आ जायेगा कल आ जायेगा लेकिन किसान 15 दिन से भटक रहा हैं आज तक खाद उपलब्ध नही हो पाया।
जिम्मेदार अधिकारी समस्या पर ध्यान देने बजाय केवल गुमराह कर रही है,और क्षेत्र के किसान इससे अत्यधिक परेशान है,सत्ता में बैठी कुर्सी की लोभी सरकार खाद तक मुहैय्या कराने में असफल है,और बड़ी बड़ी डींगे हांकते है की हम किसानों के साथ है,यह इनका नौटकी ड्रामा है इसके अलावा कुछ भी नही।

आम आदमी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सोनवानी ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की हैं कि समय रहते खाद उपलब्ध कराने की कृपा करें ताकि कोई आंदोलन या चक्काजाम करने जैसे परिस्थिति न बने,अन्यथा क्षेत्र के किसान भाइयों के लिए आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर संघर्ष करने प्रयासरथ होगी,जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने ईश्वर ठाकुर,रोमन सहारे, वेद किशन, सगाऊ राम बालेंद्र सहित आप कार्यकर्तागण मौजूद रहे,इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने दी।



Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3