दुर्ग संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बेमेतरा जिले का रहा उत्कृष्ठ प्रर्दशन..

दुर्ग संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बेमेतरा जिले का रहा उत्कृष्ठ प्रर्दशन..

दुर्ग संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बेमेतरा जिले का रहा उत्कृष्ठ प्रर्दशन..

दुर्ग संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बेमेतरा जिले का रहा उत्कृष्ठ प्रर्दशन..



 व्यक्तिगत खेल पुरूष वर्ग 100 मीटर दौड़, में भदराली के बिसाहू ध्रुव अव्वल रहे , वही दलगत खेल गिल्ली डंडा में भी महिला वर्ग भदराली जोन अव्वल रही

बेमेतरा: शासन के मंशानुरुप छत्तीसगढ़ी खेल परंपराओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण राज्य मे क्लब स्तर, जोनस्तर, विकासखण्ड स्तर फिर जिला स्तर से चयनित होकर संभाग स्तर पर त्रिदिवसीय खेल आयोजन जो 15, 16, 17 सितंबर 2023 को दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के खेलगांव पुरई में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन हुआ जिसमें बेमेतरा जिला सहित कुल सात जिलो के 18 से कम, 18-40 तथा 40 से अधिक आयु वर्ग के महिला तथा पुरुष से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें बेमेतरा जिले के व्यक्तिगत खेलों में गांव भदराली के बिसाहू ध्रुव ने 100 मीटर दौड़, गेंड़ी दौड़ में विरेन्द्र मुरता, कुश्ती में आरती साहू साजा तथा संतोष नवागढ़ अव्वल रहे। दलगत खेलों में कबड्डी पुरुष वर्ग में पुटपुरा जोन, गिल्ली डंडा महिला वर्ग में भदराली जोन तथा बांटी, भूमिका एवं साथी नगर पंचायत मारो नवागढ़ से गिल्ली डंडा पुरुष वर्ग सनकपाट जोन बेमेतरा बांटी महिला बिरनपुर जोन साजा के प्रतिभागी प्रथम स्थान बनाने कामयाब रहे,
           
विजेता प्रतिभागियों को जिले के स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा, पी.एस.एल्मा कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जि.पं लीना मंडावी,डा.अनिल.वाजपेयी अपर कलेक्टर, सुरूचि सिंह एसडीएम बेमेतरा ,भुपेन्द्र उपाध्याय मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहित जिले के खेल विधा से जुड़े मनोज बख्शी, अजय शर्मा, पी.एस.राजपूत, दिनेश शर्मा, उपेन्द्र सेंगर,तिलक साहू, नारायण यादव, विजय पांडे, चोवाराम मधुकर,खेमलाल साहू, आदि सभी खेल प्रेमियों ने विजयी प्रतिभागीयों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भी उत्कृष्ठ प्रर्दशन कर बेमेतरा जिले को गौरवान्वित करने की शुभकामनाऐं।  

जिले के खेल प्रभारी नागेश्वर तिवारी ने बताया कि संभाग स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागी ही राज्य स्तर पर सम्मिलित होने पात्र होगें, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 25, 26 तथा 27 सितंबर 2023 को रायपुर के जुनेजा स्टेडियम में आयोजित होना है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3