भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित समर्पित संस्था एवं अंग्रणी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा तथा बिहान के द्वारा ग्राम पंचायत झलमला मे स्वयं साहयता समूह को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के द्वारा वित्तीय संबंधित जानकारी दी गई
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित समर्पित संस्था एवं अंग्रणी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा तथा बिहान के द्वारा जिला बालोद के अंतर्गत ब्लॉक बालोद के ग्राम पंचायत झलमला मे स्वयं साहयता समूह को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के द्वारा वित्तीय संबंधित जानकारी दिया गया। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर से LDO, लीड बैंक अधिकार बालोद प्रणय दुबे , नाबार्ड से एम बारा उपस्थित रहे। जिसमें प्रणय दुबे ने विस्तार पूर्वक वित्तीय संबंधित जानकारी दिऐ जैसे कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसकी बीमा की राशि 20 रूपये वार्षिक तथा जीवन ज्योति बीमा योजना जिसका बीमा राशि 436 रुपये वार्षिक के भुगतान से बीमित व्यक्ति के द्वारा अपना और अपने परिवार का किस प्रकार से भविष्य की क्षतिपूर्ति के लिए सहयोग करने पर चर्चा की गई। समूह के महिलाओ को बैंक मे जाकर बीमा दावा 30 दीन के अंदर करने के बारे मे बताया गया और अपने तथा अपने परिवार के सदस्यो के साथ चर्चा कर जानकारी देने को कहां गया।
इस अवसर पर LDO रिजर्व बैंक रायपुर ने बताया कि वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समूह के महिलाओ मे जागरूकता लाना है ताकि भविष्य मे होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान तत्काल कर सके और समूह के महिलाओ को वित्तीय सम्बंधित जानकारी दी गई। नाबार्ड से एम बारा ने भी समूह के महिलाओ को कृषि क्षेत्र मे योजनाओ के बारे मे जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम मे भारतीय रिजर्व बैंक के अंतर्गत बैंक संबंधित जानकारी दीया गया जैसे अटल पेंशन योजना, धोखाधड़ी, एटीएम फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, ओटीपी फ्रॉड होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर फोन करने को बताया एवं नजदीकी पुलिस थाना मे जाकर शिकायत दर्ज करा सकते है या साईबर सेल मे भी शिकायत दर्ज करा सकते है एवं सुकन्या समृद्धि योजना, बजट एवं बचत, लोन सम्बंधी, बीमा क्लेम, डिजिटल लेनदेन, यूपी आई पेमेंट, लोकपाल सचेत संबधित जानकारी तथा लोकपाल सचेत शिकायत नम्बर 14448 पर फोन कर शिकायत कर सकते है।
एफ डी, पीपी एफ, के बारे में जानकारी दी गई। जिसमे समूह की महिलाओ को प्रोजेक्टर, पाम्पलेट, बुकलेट के माध्यम से भी जानकारी दिया गया। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देश के अनुसार जानकारी किया गया जिसमे सभी वर्ग को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत मे वित्तीय संबंधित जानकारी दिया जाएगा। इस अवसर पर समन्वयक उल्फी देवांगन, चुम्मन जोशी, काउंसलर सुनीता, अजीम हैदर कुरैशी, मोहम्मद अकार कुरैशी, जनपद पंचायत बालोद से एडीऔ सर, पीआरपी प्रतीभा देशमुख, ओमलता देशमुख, देहुँती सोनकर, सीआरपी मैडम, सक्रिय महिला एवं समूह की सदस्य उपस्थित थे।