तिल्दा नेवरा। ताराशिव रीपा में मनाया गया तीज महोत्सव
तीजा पोरा के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत ताराशिव द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन रीपा केंद्र ताराशिव में किया गया । जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमे महिला वर्ग के लिए कुर्सी दौड़, घड़ा फोड़ ,रंगोली सजाओ ,मेहंदी सजाओ तथा पुरुष वर्ग के लिए बैल दौड़ प्रतियोगिता । बैल दौड़ प्रतियोगिता में बैल मालिको द्वारा अपने बैलों को दौड़ाया गया ।
कुर्सी दौड़ में प्रथम नंदनी वर्मा,,द्वितीय शालिनी कश्यप, तृतीय लक्ष्मी वर्मा।, एवं रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम शालिनी कश्यप ,द्वितीय पलक वर्मा, तृतीय नंदनी वर्मा। तथा मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता मे प्रथम हेमलता वर्मा, द्वितीय सपना वर्मा, तृतीय शीतल वर्मा । घड़ा फोड़ प्रतियोगिता मे प्रथम उमा साहू, द्वितीय संतोषी ,तृतीय दुर्गा वर्मा ने स्थान प्राप्त किया । तथा बैल दौड़ प्रतियोगिता मे प्रथम मालिक राम वर्मा का बैल ,द्वितीय तना राम वर्मा का बैल ,और तृतीय ईश्वर प्रसाद साहू का बैल रहा ।
उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक बलोदा बाजार श्रीमती लक्ष्मी बघेल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा की तीजा पोरा छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्व है जिसमें महिलाये कठिन निर्जला व्रत साधना करती है व साथ ही साथ मायके में उनकी मुलाकात पुराने सखियों और सहेलियों से होती है जिससे सब अपना हाल-चाल खट्टे-मीठे अनुभव बताते हैं। कार्यक्रम को अनिल बघेल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ताराशिव श्री मनीष कुमार वर्मा ने तीजा पोला पर्व की सभी को बधाई और भविष्य में और इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का वादा भी किया व सभी को कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम में रामाधार वर्मा शिक्षक ,गोपाल प्रसाद नायक ,मनोज साहू पंच , लक्ष्मीनारायण वर्मा शिक्षक सहित काफी संख्या में ग्रामीण और तिजहारीन माताये बहने उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र वर्मा ने किया।