तिल्दा नेवरा। आरंग विस छेत्र में चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार को बड़ा झटका, खुशवंत गुरु के नेतृत्व में 150 लोग हुए बीजेपी में शामिल
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव तैयारियां शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकता चुनाव की तैयारी में लग गया हैं। इसी कड़ी बीजेपी के युवा और ऊर्जावान नेता खुशवंत साहेब लगातार पार्टी के हित में काम कर रहे है और जनता के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी नीतियों के बारे में बता रहे है। खुशवंत गुरु की नेतृत्व क्षमता से प्रभावित होकर आरंग विधानसभा के ग्राम पारागांव के 150 व्यक्तियों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। जिसमें प्रमुख रूप से चेतन सोनकर, मोहित सतनामी, तामेश्वर मनहरे, विजय कुमार बघेल, हेमलाल टंडन, मनहरण लाल चतुर्वेदी, तुलसीराम चेलक, देवा दास, गोवर्धन बघेल, शंभू सतनामी, ओमकार चेलक, धन्नूलाल मारकंडे, दीपकुमार बघेल, रूपेंद्र कुमार, गोविंद सोनवानी, नंदकुमार नारंग, घनश्याम बघेल, समीर मारकंडे, ओमप्रकाश बघेल, अर्जुन बघेल, टाकेश्वर बंजारे, मनोज पाल, लीलाराम मारकंडे, तुलसीराम आडिल समेत 150 लोगों ने भाजपा में सदस्यता ली।
पारागांव कि जनता का कहना है कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से छत्तीसगढ़ का विकास रुक गया है। भूपेश बघेल की अगुवाई वाली सरकार जनता को लुभाने के लिए वादे तो बहुत करती है लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती।
इस मौके गुरू खुशवंत साहेब ने कहा जनता के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार करने वाली इस कांग्रेस सरकार को हम मिलकर उनकी असली जगह दिखाएंगे। भारतीय जनता पार्टी में आपका स्वागत है हमारी पार्टी हमेशा जन हित की बात करती है। आखिरी सांस तक हम आपके साथ खड़े रहेंगे।
इस दौरान धर्मगुरु खुशवंत साहेब जी के अलावा भाजपा वरिष्ठ नेता राजेंद्र चंद्राकर, के. के. भारतद्वाज , डॉ. संदीप जैन , मनोज तम्बोली, वेदराम खूंटे, पुलस्त साहू (मीडिया प्रभारी आरंग मंडल) समेत गाँव में सतनाम समाज के अध्यक्ष मोहित सतनामी , नजरू बघेल (भण्डारी पारागांव , मोहित अड़ील (पुजारी), इतवारी बंजारे , गंगू कोसले समेत भाजपा के समस्त कार्यकर्ता शामिल हुए .