जे सी आई संगवारी धरोहर सम्मान समारोह रायपुर में सम्पन्न
समापन कार्यक्रम में पहुंचे दुर्ग सांसद विजय बघेल
रायपुर: रायपुर जे सी आई संगवारी धरोहर सम्मान एवं समापन समारोह वृन्दावन हाॅल सिविल लाइन रायपुर में 9 सितंबर से 15 तक लोक प्रयाग राजीम के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुत दिया गया! जिसमें सभी चालीस लोक कलाकारों को दुर्ग सांसद विजय बघेल के द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश अग्रवाल, रवि श्रीवास,एम राजीव अखिलेश प्रहलाद पुर्शोत्तम रहें!
सांसद विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजेश साहू कृत छतीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक लोक-नृत्य आध्दितीय संगम में छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू आती है जब हम संगीत को सुनते हैं उसमें बहुत मधुरता है हम अपना दुख को भुला जातें हैं कोई भी संस्था बनती है उसका मुख्य उद्देश्य होता है जे सी आई हो रोटरी हों जो व्यवस्था नहीं पहुंच पाती है उसकी व्यवस्था बनाते हैं! मुझे पहले भी आमंत्रित किए थे ये दुसरी बार भी आने का अवसर मिला है कलाकारों को एक सहारा सम्भल शासन से मिलता है वर्तमान में छ ग के कलाकारों की दुर्गति हो गई है वो सम्मान को बढ़ाना है छ ग के कलाकार देश विदेशों में फैले हैं!अटल बिहारी वाजपेई जी एक निशब्द भाव से एक धरोहर हों जब कला के भाव से देखते हैं हम अपना दुख को भुला जातें हैं छग की इसमें मिठास है अनेकता में एकता है
आगे बघेल ने कहा मै भी दो फिल्में में काम किया लेकिन बाप का रोल किया माटी के लाल और मन के मीत है हम राजनीति में आते हैं तो मान सम्मान बनाना पड़ता है मुझे घोषणा पत्र समिति प्रदेश संयोजक बनाया गया है मैं हर वर्ग से मिल रहा हूं सब्जी बेचने वाले से लेकर डॉक्टर तक से मिल रहा हूं अभी तक दो लाख सुझाव आ गए हैं आप भी सुझाव दें सकते हैं!छत्तीसगढ़ के जनता की भावनाओं का पूरी तरह ख्याल रख घोषणा बनायेगी!