बरमकेला में निशुल्क नेत्र शिविर का मुख्य अतिथि रतन शर्मा ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

बरमकेला में निशुल्क नेत्र शिविर का मुख्य अतिथि रतन शर्मा ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

बरमकेला में निशुल्क नेत्र शिविर का मुख्य अतिथि रतन शर्मा ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

बरमकेला में निशुल्क नेत्र शिविर का मुख्य अतिथि रतन शर्मा ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

2 सौ से अधिक मरीजों ने कराया जाँच,सेवा कार्य एवं रतन शर्मा एक दूसरे के पर्याय


बरमकेला। किसी अँधेरे की जिंदगी जी रहे ब्यक्ति के आँखों में फिर से रौशनी लाकर उनकी जिंदगी को फिर से खुशहाल बनाना बहुत ही पुण्य का काम है और आज इस पुनीत कार्य को त्रिलोचन नेत्रालय सम्बलपुर की विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद से बरमकेला के मोहन इज़ारदार ने अपनी धर्मपत्नी पँचकुंवर की स्मृति में निशुल्क शिविर का आयोजन किया है।इसमें आँखों का ऑपरेशन एव इलाज मुफ्त कराकर हम उनको फिर से रौशनी दे पाएंगे यह हम सबका सौभाग्य है।उक्त उदगार जिला रेडक्रास सोसायटी के सदस्य एवं बरमकेला के जाने माने समाजसेवी, चेम्बरऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा ने उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रतन शर्मा द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। फिर अतिथियों का स्वागत उपरान्त इस सेवा कार्य में अपनी योगदान दे रहे विशेषज्ञ डॉक्टरों का शाल,श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ से मुख्य अतिथि रतन शर्मा ने सम्मान करते हुए ऐसे कार्यो में सदैव अग्रणी रहकर कार्य करने के लिए सबको प्रेरित करते हुए शिविर का शुभारंभ कर जाँच परीक्षण कार्य शुरू किया गया। जिसमें 204 मरीजों ने अपने नेत्र का जाँच एवं परिक्षण कराया। इनमें से 51 मरीजो को मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए चिन्हांकित किया गया और 35 मरीजो को बस से ही आपरेशन हेतु सम्बलपुर चिकित्सालय ले जाया गया। जिनका निःशुल्क इलाज के बाद शेष मरीजो का भी इलाज किया जायेगा।

गौर तलंब है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतन शर्मा द्वारा बरमकेला में कई बार रक्तदान शिविर ,स्वास्थ्य केम्प और कोरोना के समय ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्यवस्था सहित अनेक सेवा एवं पुण्य के काम किये गए है। जिसकी सराहना रेडक्रास सोसायटी के महासचिव एम.के.राउत एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक अग्रवाल द्वारा बैठक में सार्वजनिक रूप से की जा चुकी है। ऐसे में निशुल्क नेत्र शिविर में उनकी सहभागिता से सभी आयोजन बेहतर ढंग से सम्पन्न हो सका।जिसके कारण से शिविर की सराहना हो रही है।


सुधीर चौहान जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3