शक्ति केंद्र हसदा में हुवा संगीत मय मानस संगोष्ठी के साथ शिक्षक सम्मान
ग्राम हसदा में आयोजित मानस संगोष्ठी में गूंजा सनातन धर्म की जय
सेवा निवृत्ति होने पर भिंभौरी ग्राम के माटी पुत्र श्री महराज दिन धीवर का शक्ति केंद्र एवम मानस दर्शन की ओर से हुवा सम्मान ।
अंचल के मानस मंडलीयो का हुवा संगीत मय प्रस्तुति
मेघू राणा बेमेतरा:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व में शक्ति केंद्र तहसील बेरला के अंतर्गत ग्राम हसदा में मानस संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ जिला बेमेतरा के कार्यकारी अध्यक्ष शिव साहू , शक्ति केंद्र अध्यक्ष संतोष शर्मा ,सर पंच प्रतिनिधि पवन डहरीया ,भाजपा नेता संध्या परगनि हा जी राजकुमार ताम्रकार मदन सिन्हा सहित आयोजक समिति आदर्श बाल मानस मंडली के समस्त सदस्यो की उपस्थिति में संपन्न हुवा तत्पश्चात शक्ति केंद्र के मानस रसिको एवम व्याख्या कारो की मनोरम प्रस्तुति प्रारंभ हुई एक बार पुनः ग्राम हसदा राम मय लगने लगा जब दिव्य मंच से सनातन धर्म की जय का जय घोष होने लगा कार्यक्रम में आदर्श बाल मानस मंडली हसदा के द्वारा मंगला चरण हुवा तत्पश्चात विभिन्न मानस मंडली श्री राम मानस मडली तिलई ,श्रदधा महिला मानस मंडली गोंडगिरी, जय अम्बे मानस मण्डली गाडामोर , जय माँ बंजारी मानस मण्डलीं सांकरा , शिव मानस मण्डली पाहरा ,सत्यम् शिवम् सुन्दरम् मा.मं. घटिया खुर्द
, जय गंगा मा मानस मण्डली नेवनारा ,आदर्श मानस मण्डली देवादा श्री गुरु कृपा मानस मण्डली हसदा की , मानस मंडली खमतराई की संगीत मय प्रस्तुति हुई सभी मानस कथाकारो एवम संगीत कारो ने मंच के ठीक नीचे बैठे दर्शक दीर्घा को मंत्र मुग्ध कर दिया व मानस के विभिन्न पंक्तियों के माध्यम से जीवन सवारने की बात कही एवम मानस के प्रत्येक अक्षर को बीज मंत्र बताया कार्यक्रम को भाजपा नेत्री संध्या प्रग्निहा ने भी संबोधित किया एवम सनातन धर्म की रक्षा के लिए श्री रामचरितमानस की पठन पाठन को जरूरी बताया संगोष्ठी के अंतर्गत मानस एवम शिक्षा के लिए सदैव समर्पित ग्राम भिंभौरी निवासी महराज दिन धीवर जी को सेवा निवृत्ति होने पर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में काफी उत्साह देखने को मिला कार्यक्रम का संचालन रामहृदय वर्मा , व संतोष शर्मा जी ने किया अंत में आभार शक्ति केंद्र के सचिव देवलाल सिन्हा जी ने किया के आयोजक समिति में उत्तम साहू अध्यक्ष बेरला ,चेतन साहू , उपाध्यक्ष हसदा , गुहा राम साहू ,शंभू साहू ,कुलेश्वर धीवर , बलीराम धीवर , छोटू वर्मा , चंद्रप्रकास वर्मा खिलावन धीवर , मदन सिन्हा , महादेव सिन्हा , राजकुमार प्रगनिहा , हरीराम साहू , विष्णु निर्मल कर , संतोष साहू , डिकेश साहू ,गिरधर साहू ,शत्रुह्न पाल , दिनेश सिन्हा ,रमेश पाटिल , संतोष साहू , रोहित साहू ,रामा साहू , माखन साहू उपाध्यक्ष ,दिलीप टीकरिहा , हरीराम साहू ,विष्णु निर्मल कार , राजकुमार प्रगनिहा , राजकुमार सिन्हा ,हीरानंद साहू ,संतोष साहू ,मनोज वर्मा ,राम कुमार शर्मा ,, हेमधर प रगनिहा , जीवन साहू , गंगाधर साहू साहू डमरु धर साहू ,बलीराम धीवर ,धनेश वर्मा बेमेतरा , विष्णु वर्मा बेमेतरा , सालिक साहू नेवना रा , हीरानंद साहू , राजेश चौहान , गुणिक साहू ,प्रेम चौहान ,गंगाधर साहू ,सेवती वर्मा , गिरधर साहू हसदा,सालिक राम साहू,प्रेम साहू बारगांव,शारदा प्रसाद निषाद,लक्ष्मीनारायण, गोपेन्द्र साहू,राजकुमार निषाद,ईश्वरी साहू ,रमेश कुमार वर्मा,खिलावन प्रसाद वर्मा वर्मा , जोहत्री वर्मा , दिनेश सिन्हा सहित बड़े संख्या में ग्रामवासी व मानस पथिक उपस्थित थे ।।