तिल्दा नेवरा: गणेश विसर्जन के मौके पर आरंग में निकली गई भव्य झांकी, खुशवंत गुरु नेकी पुष्पवर्षा से श्रद्धालुओं की स्वागत

तिल्दा नेवरा: गणेश विसर्जन के मौके पर आरंग में निकली गई भव्य झांकी, खुशवंत गुरु नेकी पुष्पवर्षा से श्रद्धालुओं की स्वागत

तिल्दा नेवरा: गणेश विसर्जन के मौके पर आरंग में निकली गई भव्य झांकी, खुशवंत गुरु नेकी पुष्पवर्षा से श्रद्धालुओं की स्वागत

तिल्दा नेवरा: गणेश विसर्जन के मौके पर आरंग में निकली गई भव्य झांकी, खुशवंत गुरु नेकी पुष्पवर्षा से श्रद्धालुओं की स्वागत


आज धर्म नगरीटीटी आरंग में गणेश विसर्जन के मौके पर भव्य झांकी निकाली गई। इस झांकी में आरंग भाजपा के सभी कार्यकर्ता, साहू समाज के ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं गुढ़ियारी पारा के बजरंग गणेशोत्सव समिति और समाजिक संस्था पीपला ग्रुप के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।



इस दौरान बीजेपी के युवा और ऊर्जावान नेता खुशवंत गुरु ने कहा धर्मनगरी आरंग निकाली गई भव्य झांकी वास्तव में आस्था का सबसे बड़ा प्रतीक है। लंबोदर महाराज हर साल अपने भक्तों का दुख हरने के लिए पृथ्वी पर आते हैं और सबका समाधान करके अपने लोक चले जाते हैं।

इस मौके पर गुरु खुशवंत साहेब के अलावा अभिषेक राजा तंबोली अध्यक्ष भाजपा मंडल आरंग, के.के.भारद्वाज , राजेंद्र चंद्राकर , अशोक चंद्राकर , गणेश साहू , चंद्रशेखर साहू, पंकज शुक्ला, सनत साहू, सूरज लोधी , नरेंद्र लोधी , सतीश सोनकर, मनोज तंबोली , नरेंद्र साहनी, रितेश साहू, वेद प्रकाश देवांगन अध्यक्ष भाजयुमो मंडल आरंग, डॉ संदीप जैन , दूजेराम धीवर, महेंद्र पटेल, विनोद साहू, जफर चौहान, शेखर सोनकर , गुड्डू सोनकर , सतीश सोनकर , राजू सोनकर , निखिल राजेत्री , मुकेश पटेल , यमन सोनकर , लल्ला सोनकर , मोहन सोनकर , कोमल लखौटी , विजय साहू , गणेश राम साहू , भुवन साहू , विट्ठल साहू , विनोद साहू , गोपाल साहू , सचिन गुप्ता और जफर चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3