शिक्षक ज्ञान का दाता- गहरवार
दल्लीराजहरा। शिक्षक ही ज्ञान का दाता है। एक शिक्षक समाज की दिशा एवं दशा बदल सकता है। शिक्षक ही ज्ञान की गंगा बहाता है।
उक्त बातें सीजीएम माइंस आईओसी राजहरा एवं डीएव्ही प्रबंधन समिति के चेयरमेन श्री आर.बी. गहरवार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित होकर कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजहरा महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती रेखा सिंग गहरवार उपस्थित थीं। भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर आज विद्यालय के मल्टीपर्पस हाल में शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यकम आयोजित किए गए। सर्व प्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर मुख्यअतिथि महोदय के द्वारा माल्यार्पण किया गया।
पश्चात प्राचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है। राष्ट्रोत्थान में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि है। तदुपरांत बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा 12वीं के बच्चों के द्वारा सुमधुर गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही शिक्षकों ने एक ड्रामा भी प्रस्तुत किया । आज का विशेष आकर्षण था, कक्षा 12वीं के बच्चों के द्वारा अध्यापक की भूमिका का निर्वहन करना, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अध्यापन कार्य के लिए पुरूस्कार भी रखे गए थे। जिसमें सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में प्रथम स्थान दिव्य कृष्ण शर्मा, दुसरे स्थान पर टी. दिव्या एवं तीसरे स्थान पर समृद्धि जायसवाल सहित भावना साहू एवं दीपांशु सहिस को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया गया।
शिक्षक दिवस पर मुख्य एवं विशिष्टि अतिथि के द्वारा शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया । शिक्षिकाओं ने एक अत्यंत ही कर्णप्रिय समूहगान प्रस्तुत किया। शिक्षक दिवस के इस गरिमामयी कार्यकम में पेरेन्टस रिप्रजेंटिव्ह श्री विजय कुमार मंज एवं श्री यशपाल सिंग भी उपस्थित थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती कविता एस. कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में वरिष्ठ शिक्षक श्री आर. पी. वर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण एवं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे ।