धोबी समाज विकास बहुउद्देश्यीय संस्था नागपुर द्वारा जरूरत मंद महिला एवं पुरुषों को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु कोयला वाली पीतल की प्रेस का वितरण किया गया
धोबी समाज विकास बहुउद्देश्यीय संस्था नागपुर द्वारा समाज के जरूरत मंद महिला एवं पुरुषों को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु निःशुल्क कोयला वाली पीतल की प्रेस का वितरण कार्यक्रम एवं वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान समृति चिन्ह भेंट कर नागपुर संस्था द्वारा बैसवारा रजक समाज भवन 10/09/2023 दिन रविवार को किया गया जिसमे समाज के 10 महिला एवं पुरुषों को प्रेस प्रदान किया गया ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित नागपुर संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष माननीय संजय चौधरी, सचिव रामलाल कनोजिया, सह सचिव अशोक कनोजिया, कोषाध्यक्ष मनोज कनोजिया, संगठन सचिव मुकेश कनोजिया, वरिष्ठ सदस्य हीरा कनोजिया, एवं बैसवारा रजक समाज के संरक्षक राजू रजक, शंकर कल्लु रजक ,वरिष्ठ सदस्य रामकृपाल रजक , अध्यक्ष होरी लाल रजक, उपाध्यक्ष शिवचरण रजक , उपाध्यक्ष नीलेश रजक ,सचिव विजय चौधरी,सह सचिव जितेन्द्र रजक, कोषाध्यक्ष रमेश रजक , प्रमुख सलाहकार बजरग प्रसाद रजक , प्रेम रजक, जीवन रजक, महेश रजक, दिनेश रजक, तुलसी रजक , दिनेश स्व: गेंदलाल रजक, उषा रजक , सीता रजक , शकुन रजक , करण कनोजिया , रमेश रजक , भावेश रजक जग्गू रजक , अखिलेश रजक आदि सामाजिक सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।