तिल्दा नेवरा: गुरुजनों का पैर परिछालन करना मेरा अहोभाग्य - शैलेश नितिन त्रिवेदी

तिल्दा नेवरा: गुरुजनों का पैर परिछालन करना मेरा अहोभाग्य - शैलेश नितिन त्रिवेदी

तिल्दा नेवरा: गुरुजनों का पैर परिछालन करना मेरा अहोभाग्य - शैलेश नितिन त्रिवेदी

तिल्दा नेवरा: गुरुजनों का पैर परिछालन करना मेरा अहोभाग्य - शैलेश नितिन त्रिवेदी


शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवा सुगंधम सामाजिक जन कल्यण समिति रायपुर के संस्थापक टीकेंद्र उपाध्याय के द्वारा तिल्दा नेवरा में संस्कृतिक भवन में गुरुवर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें तिल्दा विकासखंड तिल्दा विकासखंड , सिमगा विकास खण्ड के सेवानिवृत्ति शिक्षकों को आमंत्रित कर चरण धोकर शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भावपूर्ण सम्मानित किया गया । 




उक्त समारोह में लगभग 250 सेवानिवृत्ति शिक्षक सम्मिलित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आदरणीय गुरुजनों का चरण परिचालन कर साल श्रीफल सम्मान पत्र छतरी पुष्प भुज जीवन उपयोगी पत्रिका अभिनंदन पत्र अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया तिल्दा विकासखंड में प्रथम बार ऐसा ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित था उपस्थित समस्त गुरुजनों ने इसके लिए सेवा सुगंधाम सामाजिक जन कल्याण समिति रायपुर के संस्थापक आयोजन एवं उनके पूरे टीम को साधुवाद आभार प्रेषित किया पेंशनर्स कल्याण संघ के अध्यक्ष राम अवतार पांडे ने अपने उद्बोधन में उक्त आयोजन की ऐतिहासिकता एवं प्रथम बार सच्चा सम्मान बताया वह वृद्ध गुण ऑन गुरुजनों की उपस्थिति उक्त कार्यक्रम को गरिमामयी बना दिया। 




सेवानिवृत शिक्षकों द्वारा भजन एवं काव्य पाठ की प्रस्तुति अद्भुत रहा। गोपाल वर्मा, सुभम वर्मा, संतराम ,कृष्ण मुरारी वर्मा ऋषि कुमार वर्मा ने काव्य पाठ कर सबको मंत्र मुक्त कर दिया । इसके पूर्व मंच पर आसिन अतिथियों का स्वागत तिल्दा विकासखंड के समन्वयकों के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। इस गौरवमयी कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील सोनी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस छत्तीसगढ़ , मुख्य अतिथि शैलेश नितिन त्रिवेदी ,पाठ्य पुस्तक निगम, विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती आशा यादव सदस्य बाल संरक्ष चण आयोग देवेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलदाऊ साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ,देवा दास टंडन अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी थे । 




सेवानिवृत शिक्षकों के आमंत्रण में मुबारक हुसैन सर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन ऋषि वर्मा ने वर्मा, ने किया। मुख्य अतिथि शैलेश नितिन त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरुओं का स्थान ब्रह्मा विष्णु महेश के समान है। पद परिक्छालन के समय कुछ गुरु जन सकुचा रहे थे की मुख्य अतिथि स्वयं ब्राह्मण है, कैसे पर धुलवाएं, इसका जिक्र करते हुए त्रिवेदी जी ने कहा कि जो मेरी वर्तमान अवस्थिति है वह आप सब गुरुओं का ही आशीर्वाद है। मेरा अहो भाग्य है जो आज मुझे यह सौभाग्य मिला है।

सेवा सुगंधम समिति से विनोद जाधव , संभू ठाकुर , मोनू शुक्ला , अखलेश्वरी शुक्ला , जगन्नाथ दास ,संदीप मंडल , जी के सोनी ,संजय शर्मा , आशीष उपाध्याय, विनीत उपाध्याय, आदि उपस्थित हुए।
आभार सेवा सुगन्धम सामाजिक जनकल्याण समिति के प्रमुख टिकेंद्र उपाध्याय द्वारा किया गया।

दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3