घर पंडालो में आज विराजेंगे गौरी पुत्र गणेश; लंबोदर महाराज की होगी आवभगत
खरोरा:- विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश मंगलवार को जहां घरों में पारंपरिक रूप से विराजित किया । वहीं पंडालों में भी लंबोदर महाराज की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। खरोरा में पारंपरिक रूप से गणेश उत्सव की व्यापक धूम बनी रहेगी।
सिद्धी विनायक भगवान श्रीगणेश यानी विघ्नहर्ता लंबोदर महाराज को कल श्री गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर घरों और पूजा पंडालों में उत्साह का माहौल है। इसी के साथ ही संस्कारधानी में 11 दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रहेगी। गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया जाएगा। वहीं गणेश मूर्तियों की बिक्री के लिए तिगड्डा चौक दुकानें सजकर तैयार हो गई है। इसके अलावा बाजार में भी मूर्तियां विक्री के लिए पहुंच गई है। इधर गणेश समितियों ने भी भगवान गणेश की स्थापित करने के लिए पंडालों की तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं आज 19 सितंबर को श्रीगणेश चतुर्थी पर्व को लेकर मूर्तिकारों ने भी श्रीगणेश की मूर्तियों को सजा ली है।
इधर पूजा पंडाल समितियां के पदाधिकारी ने भी पंडालो और लोग घरों में भगवान गणेश की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करने की तैयारी शुरू कर दी है। गणेश उत्सव के लिए नगर के प्रमुख माह समितियों की ओर से तैयारी कर ली गई है। आकर्षक एवं अलग-अलग वल रूपों में भगवान श्रीगणेश की मूर्तियों का इसस लोग दर्शन करेंगे। शुरूआत के एक दो दिन हो ग बाद विसर्जन तक नगर का वातावरण धार्मिकमय हो जाता है। इस बीच आज मंगलवार रौशन को विघ्नहर्ता के विराजते ही गणेश पर्व उत्सव के इधर पूजा पंडाल समितियों के का आगाज होगा।