साहू समाज के भवन का भूमि पूजन हुआ
साहू समाज ग्राम मुरेटीटोला के भवन के लिए भुमि पुजन किया गया । साहू समाज इस भवन के लिए बहुत सालों मांग कर रहे थे। काफी लंबे इंतजार के बाद चुनावी वर्ष में अपने साहू समाज के भवन के लिए तीन लाख राशि स्वीकृत होने पर साहू समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। साहू समाज अपने भवन के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से बहुत दौड़ भाग करने के पश्चात मिला।साहू समाज के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भवन के अभाव में बहुत समस्याओं की सामना करना पड़ता था। भवन मिल जाने से इस की समाधान हो गया है। अब अपने सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए साहू समाज शासन, प्रशासन और जनपद उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारे का आभार व्यक्त किया है
इस कार्यक्रम में अं चौकी के जनपद उपाध्यक्ष मान नरोत्तम देवहारे, ग्राम पंचायत मुरेटीटोला उपसरपंच मान उमराव चोरिया, ग्रामीण अध्यक्ष श्री दुलारू साहू, तहसील साहू समाज के व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण साहू, साहू समाज के सचिव एवं शिक्षक भूपेंद्र कुमार साहू, साहू समाज के ग्रामीण अध्यक्ष दिनदयाल साहू, अनिल कोरेटी, भुपत कुल्हारे, रामाधीन सलामे, ग्राम पटेल रूपसिंह कोरेटी, लक्ष्मण साहू, रामचंद्र धुर्वे, रामसिंह कोमरे, चैनसिंह भूआर्य,रामरतन साहू,खिलानंद धलेन्द्र,प्रबल सलामे,डिगम्बर सिन्हा, योगेश भरद्वाज, सदाराम साहू, मदन सहारे,जसपाल राजपूत, उत्तम नुरेटी,फतेलाल साहू, टुमन साहू,माखन साहू,धन्नूदास साहू, नीलचंद साहू, जगदीश चोरिया,वार्ड नंबर एक के पंच श्रीमति राधिका साहू, मति गायत्री साहू, श्रीमति खिलेश्वरी साहू, मति देविका साहू, आदि ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थिति में भुमि पूजन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।