सिंधी समाज का रोशनी सिंधु संगम डांडिया धमाल 2023 ,,, का आयोजन अक्टूबर 15 व 16 को
बिलासपुर. खुशी ,उमंग एवं उत्साह के पर्व में नवरात्रि पर्व अपने आप में एक विशेष महत्व रखता है और उन दिनों पूरा शहर माता की आराधना में लीन रहता है उनकी भक्ति रस में डूबा रहता है शहर में अनेक स्थानों पर गरबा डांडिया का आयोजन किया जाता है गुजराती समाज का पारंपरिक नृत्य गरबा उत्सव देश में अनेक समाज के लोग उत्साह खुशियों के साथ मानते हैं इसी परिपेक्ष में बिलासपुर का सिंधी समाज भी अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ डांडिया नृत्य का आयोजन करता है नगर में समाज की जनसंख्या को देखते हुए एवं सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष समाज के पत्रकारों के द्वारा प्रथम बार सिंधी समाज के लिए डांडिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड के पास ग्रैंड लोटस में आयोजित डांडिया उत्सव में सिर्फ सिंधी समाज की जनता को ही प्रवेश दिया जाएगा.,,
रोशनी सिंधु संगम द्वारा 15 ,16 अक्टूबर को दो दिवसीय आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विख्यात सिंगर एवं एंकर को बुलवाया जा रहा है जो दर्शकों एवं प्रतिभागियों को अपनी मधुर स्वर में बेहतरीन बैंड पार्टी के साथ थिरकने पर मजबूर करेंगे. इस दौरान प्रतिभागियों को अनेक वर्गों में पुरस्कार दिया जाएगा बेस्ट कपल ,बेस्ट थीम, बेस्ट ड्रेस ,बेस्ट ग्रुप, आदि और भी अनेक आकर्षक पुरस्कारों से उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.आयोजक मंडल के विकास रोहरा एवं विजय दुसेजा ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की गेट पास का वितरण शीघ्र किया जाएगा एवं आयोजन के लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है जिसमें फूड जोन भी रहेगा जिसमें खाने पीने की सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी वह सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए उचित दर पर उपलब्ध होगा
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्य लगे हुए हैं इनमें प्रमुख हैं विजय दुसेजा विकास रोहरा किशोर अडवाणी कमल दुसेजा जगदीश जगयाशी ट्विंकल आडवाणी पूजा सिदारा रेखा आहुजा गोविंद दुसेजा रामचंद हिरवानी नानक नागदेव सुनील आहूजा मधु भारती गुंजन मीना राजवानी अमित राजवानी देवन रोहरा विकास मूलचंदानी वह अन्य सभी सदस्य लगे हुए हैं
विजय दुसेजा जी की खबर