अखिल भारतीय संस्था की दुर्ग जिला इकाई द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर चित्रकला प्रतियोगीता शाला स्तर पर आज 9 सप्टेंबर शनिवार को श्रीगणेश मंदिर हुडको के हाल में संपन्न हुई

अखिल भारतीय संस्था की दुर्ग जिला इकाई द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर चित्रकला प्रतियोगीता शाला स्तर पर आज 9 सप्टेंबर शनिवार को श्रीगणेश मंदिर हुडको के हाल में संपन्न हुई

अखिल भारतीय संस्था की दुर्ग जिला इकाई द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर चित्रकला प्रतियोगीता शाला स्तर पर आज 9 सप्टेंबर शनिवार को श्रीगणेश मंदिर हुडको के हाल में संपन्न हुई

अखिल भारतीय संस्था की दुर्ग जिला इकाई द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर चित्रकला प्रतियोगीता शाला स्तर पर आज 9 सप्टेंबर शनिवार को श्रीगणेश मंदिर हुडको के हाल में संपन्न हुई


संस्कार भारती कला,साहित्य एवं रंगमंच के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था की दुर्ग जिला इकाई द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर चित्रकला प्रतियोगीता शाला स्तर पर आज 9 सप्टेंबर शनिवार को श्रीगणेश मंदिर हुडको के हाल में संपन्न हुई 

प्रतियोगिता क्लास 1 से 12 वीं तक 4 समूह में श्रीकृष्ण जीवन प्रसंग जीवन दर्शन पर महाभारत प्रसंग के विषयों पर आधारित थी दुर्ग-भिलाई के अनेक स्कूलो के 120 से अधिक विद्यार्थीयों ने उत्साह से श्रीकृष्ण जीवन प्रसंग पर एक से बढ़कर एक चित्र बनाये प्रतियोगिता का संयोजन गौतम शील , श्रीमती अनुराधा फालके,श्रीमती समीक्षा कोरान्ने , मनीष ताम्रकार ने किया

 प्रतियोगिता के पुरस्कार की घोषणा 17 सप्टेंबर को संस्कार भारती के जन्माष्टमी के कार्यक्रम में की जाएगी श्री गणेश मंदिर समिती व अध्यक्ष अनिल पाटील का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ इस अवसर पर संस्कार भारती के अध्यक्ष कीर्ति जी व्यास, विभाग संयोजक विकास पांडे,कार्यकर्तागण संजय तनखीवाले,श्रीमती ज्योति गुप्ता ,श्रीमती मीरा तिवारी,कविश गोखले,राजेश धारकर,प्रशांत क्षीरसागर, श्रेणीक कोठारी, हेमंत सगदेव उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3