तिल्दा नेवरा: सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा सासाहोली में डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जंयती को शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

तिल्दा नेवरा: सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा सासाहोली में डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जंयती को शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

तिल्दा नेवरा: सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा सासाहोली में डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जंयती को शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

तिल्दा नेवरा: सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा सासाहोली में डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जंयती को शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।


सर्व प्रथम अतियों द्वारा मां सरस्वती , ओम् , भारत माता एवं डॉ राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व व्यवस्थापक  दिलीप शर्मा , वर्तमान व्यवस्थापक  दिलीप वर्मा एवं  हुमेद ख़ान , युवा कांग्रेस जिला महामंत्री  उपस्थित रहे। समिति के सचिव, भैया -बहनों एवं भाई हुमेद खान के द्वारा सभी आचार्य -दीदियों को सम्मानित किया गया।


 इस कार्यक्रम में श्री हुमेद ख़ान के द्वारा सभी आचार्य- दीदियों को टिफिन भेंट कर सम्मान किया गया। तथा विद्यालय के लिए पांच सिलिंग फेन भेंट करने की घोषणा भी की गई। भाई हुमेद ख़ान के इस सहयोग से समिति के पूर्व व्यवस्थापक दिलीप शर्मा ने उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करके निकले पर यहां के आचार्य, दीदियों, बच्चों की आवश्यकता को भी अपने महसूस किया,आपके द्वारा विद्यालय को पिछले माह 2 कम्प्यूटर भेंट किया और आज इस शिक्षक दिवस और हलषष्टी के पावन पर्व पर 5 सिलिंग पंखे भेंट करने का वचन दिया है जिसे विद्यालय समिति और शाला परिवार हमेशा याद रखेंगा ।

वर्तमान व्यवस्थापक दिलीप वर्मा ने भी भाई हुमेद खान के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं सभी आचार्यों, भैया -बहनों को 'शिक्षकदिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं दिए।अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रवण कुमार साहू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं आगामी जन्माष्टमी कार्यक्रम में पुनः पधारने के लिए आमंत्रित किया गया।यह कार्यक्रम विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा आयोजित था। भैया बहनों के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।



श्री दिलिप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3