छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर का 2 दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन रायपुर मे हुआ जिसमे बेमेतरा के हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी का हुआ सम्मान
उक्त आयोजन मे प्रदेश भर से लगभग 600 कवि एवं साहित्यकार सम्मिलित हुए
बेमेतरा जिला से भी 25 से भी अधिक कवि एवं साहित्यकारों ने उपस्थिति दर्ज किये..
छत्तीसगढ़ राजभाषा का प्रांतीय आयोजन रायपुर के बेबी लान होटल मे 23 और 24 सितम्बर 2023 को हुआ जिसमे प्रदेश से लगभग 600 से अधिक कवि साहित्यकार उपस्थित हुए बेमेतरा जिला से भी 25 से अधिक कवि साहित्यकार सम्मिलित हुए यह आयोजन बहुत ही शानदार रहा उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोग के सचिव मा.अनिल भतपहरी जी एवं उसके समस्त टीम ने खुब मेहनत किये। उक्त आयोजन के उद्घाटन सत्र मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री मा.शिव डहरिया जी तथा अध्यक्षता के रूप मे संसदीय सचिव कुंवर निषाद जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे रविशंकर युनिवर्सिटी के कुलपति डा.केशरी लाल वर्मा जी, राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा.विनय पाठकजी, कहानिकार श्री परदेशी राम वर्मा जी,वरिष्ठ कवि श्री रामेश्वर वैष्णवजी,वरिष्ठ गीतकार मीर अली मीर जी,डा.जे आर सोनी जी,श्री रामेश्वर शर्मा जी तथा अन्य वरिष्ठ गण मौजुद रहे।
यह आयोजन दो दिवसीय रहा जिसमे दोनो दिन चार चार सत्र हुए अलग अलग सत्रो मे अलग अलग सत्राध्यक्ष रहे तथा सभी सत्रों मे 6 या 7 वक्ता भी रहे। उपस्थित सभी वक्ताओं तथा अन्य वरिष्ठ साहित्यकारों ने छत्तीसगढ़ी बोली भाखा को ज्यादा से ज्यादा अपने जीवन शैली मे उपयोग लाने तथा सरकारी काम काज मे भी ज्यादा से ज्यादा ईसका उपयोग करने पर जोर दिये
पढ़ाई लिखाई मे भी पहली कक्षा से एम.ए.तक पढ़ाई लिखाई के लिए छत्तीसगढ़ी भाखा मे पाठ्यक्रम को जोड़ने पर बल दिये सचमुच मे यह कार्यक्रम साहित्यकारों के लिए महा कुंभ ही रहा है प्रदेश के कोने कोने से पहुंचे साहित्यकारों का मिलन एवं सहभागिता एक दूसरे का परिचय एवं एक दूसरे के प्रति सम्मान,साहित्यिक चर्चा सचमुच मे स्वर्ग सा अनुभव प्रतीत हो रहा था।उक्त कार्यक्रम मे बहुत ही महत्व पूर्ण सत्र विराट कवि सम्मेलन रहा है जिसमे उपस्थित सभी कवियों की कविता पाठ रहता है जो दोनो दिन तक रात्रि मे हुआ प्रथम दिन का सत्राध्यक्ष आयोग के पूर्व सदस्य श्री सूरजीत नवदीप जी थे तथा कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ कवि मीर अली मीर,बेमेतरा के हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी एवं कवियित्री डा. संध्यारानी शुक्ल ने संयुक्त रूप से किये तथा दूसरे दिन के कवि सम्मेलन का सत्राध्यक्ष वरिष्ठ कवि रामेश्वर वैष्णव,सह सत्राध्यक्ष वरिष्ठ गीतकार रामेश्वर शर्मा थे ए्ंवं संचालन राजनांदगांव के कवि आत्माराम कोशा एवं दुर्ग के गीतकार किशोर तिवारी ने किये।
छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ी भाखा को बढ़ावा देने एवं कार्य कुशलता और प्रतिभा से प्रभावित होकर बेमेतरा के हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी का सम्मान किया गया त्रिपाठी जी ने ईस सम्मान के लिए राजभाषा आयोग रायपुर को धन्यवाद दिया।
प्रदेश के कोने कोने से पहुंचे अनेकों कवियों एवं साहित्यकारों ने तथा बेमेतरा जिला से पहुंचे समस्त कवियों ने भी त्रिपाठी जी को बधाई दिये।
बधाई एवं उक्त कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता निभाने के लिए बमेतरा जिला से 25 से भी अधिक कवि गण पहुंचे हुए थे... जिसमे...बेमेतरा के हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रपाठी के साथ गोकुल बंजारे चंदन,बेमेतरा से, मनोज पाटिल, बेमेतरा से,भुवन दास जांगड़े,सिरवाबांधा से,दुर्गा शंकर चतुर्वेदी,बेमेतरा से, दिलीप टिकरिहा,ग्राम पिरदा से,सरस्वती साहु बेरला से, रामह्रदय वर्मा, चंडी बेरला से,नारायण वर्मा,ढ़ाबा से, जगदीश सोनी, बेरला से, राजेन्द्र पाटकर स्नेहिल कुसमी से,सुरेश निर्मलकर सरल,मूलचंद साहु, बेरला से,विकास कश्यप बोहारडीह से,तारकेश्वर साहु,कमलेश कुमार वर्मा, भिंभौरी से,डा.रामावतार साहु बेरला से.ईश्वर साहु आरूग, ठेलका से, कृष्णा भारतीय नांदघाट से अखिलेश्वर मिश्रा बेमेतरा से, विक्रम राजपूत, गड़ाघाट से,हेम शंकर पाटिल,हाटरांका से,सूरज दूबे,बेमेतरा से,अमीन बंजारे बेमेतरा से आदि....