धरसींवा: विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल की बैठक सम्पन्न
आगामी दिनों देश भर में होने वाले बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा की विस्तृत जानकारी व प्रांत की आगामी कार्यक्रम की जानकारी तथा संगठनात्मक चर्चा हेतु विश्व हिन्दू परिषद् धरसींवा प्रखण्ड के धरसींवा खण्ड में बैठक में मुख्य रुप से ऋषि मिश्रा जी बजरंग दल प्रांत संयोजक, रमन नायडु विभाग सह मंत्री, बसंत साहू विभाग सहसंयोजक, रामबाबू मंडल जिला मंत्री, मिथलेश कुमार वर्मा जिला सहमंत्री,अभिषेक चौहान जिला सह संयोजक, प्रखण्ड टीम से विकास वर्मा, पीताम्बर यदु,लोकेश साहू,खेमचंद साहू, बाॅबी पाण्डे खंड संयोजक एवम् हिन्दू समाज के युवाओं के साथ सम्पन्न हुआ।