श्री पाटेश्वर महाराज छत्तीसगढ़ के द्वारा भूमि पूजन नारियल फोड़कर साहू परिवार के माता के पिताजी के द्वारा भूमि पूजन किया गया

श्री पाटेश्वर महाराज छत्तीसगढ़ के द्वारा भूमि पूजन नारियल फोड़कर साहू परिवार के माता के पिताजी के द्वारा भूमि पूजन किया गया

श्री पाटेश्वर महाराज छत्तीसगढ़ के द्वारा भूमि पूजन नारियल फोड़कर साहू परिवार के माता के पिताजी के द्वारा भूमि पूजन किया गया

श्री पाटेश्वर महाराज छत्तीसगढ़ के द्वारा भूमि पूजन नारियल फोड़कर साहू परिवार के माता के पिताजी के द्वारा भूमि पूजन किया गया


शिव महापुराण कथा भूमि स्थल का भूमि पूजन आज दोपहर 12:00 बजे 22 एकड़ जमीन पर किया गया यह स्थान मंदिर से 2 किलोमीटर दूर पर स्थित है 22 एकड़ जमीन पर पंडाल स्थापित किया जाएगा आज दोपहर 12:00 बजे भूमि पूजा किया गया 

पंडित चं पे श कृष्ण शर्मा पंडित जय शर्मा पंडित रविशंकर मिश्रा पंडित आदित्य शर्मा श्रीमती सरला राधे श्वरी दुबे महानुभव पंडित के द्वारा श्लोक मंत्र शिवजी की पूजा अर्चना कर भूमि पूजा की गई

भूमि पूजन के मुख्य आयोजक काशीनाथ साहू व प्रदीप साहू समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर उषा क्षीरसागर अश्वनी टंडन कई शिव भक्त गांव के सरपंच सैकड़ो शिव भक्त गण्यमान्य नागरिक भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित थे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक शिव महापुराण कथा वाचन करेंगे यह बहुत प्राचीन मंदिर है 

स्वयंभू महादेव विराजमान है कथा पूरे क्षेत्र वासियों को सुनने एवं देखने को मिलेगी पूरे क्षेत्रवासी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है हर हर महादेव जय जय शिव शंकर जय जय भोलेनाथ ओम शिवाय नमस्तुभ्यं उच्चारण बोलकर शिवजी को याद किया इसके लिए हजारों कार्यकर्ता ने आज संकल्प लिया शिव भक्तों की सेवा करेंगे सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप जाएगी

कथा के लिए न केवल सभी का सहयोग लिया जाएगा अभी मात्र 22 दिन बचे हैं सभी शिव भक्तों को बेसब्री से इंतजार है इस कार्यक्रम कथा स्थल में नंद कट्टी, कथा स्थल भूमि पूजन, का कार्यक्रम पंडित चपेश महाराज नंदकट् ठी जी के द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा

      ओम नमः शिवाय श्री शिवाय नमस्तुभ्यं

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3