शिक्षक ही समाज के उन्नति के है सूत्रधार:विधायक आशीष छाबड़ा

शिक्षक ही समाज के उन्नति के है सूत्रधार:विधायक आशीष छाबड़ा

शिक्षक ही समाज के उन्नति के है सूत्रधार:विधायक आशीष छाबड़ा

शिक्षक ही समाज के उन्नति के है सूत्रधार: विधायक आशीष छाबड़ा


मेघू राणा बेमेतरा: बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बहेरा(का) में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि मान. आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल..
    
मां सरस्वती छत्तीसगढ महतारी की तैल चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किए इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य निर्माण में शिक्षकों की जिम्मेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है,आज इस मंच में आपके सामने खड़े होकर भाषण दे रहा हु,उसके पीछे भी मेरे गुरुजनों का बड़ा योगदान है,आगे बढ़ने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है,अभी कुछ दिन पूर्व ही 05 सितंबर को कृषि उपज मंडी प्रांगण मे डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस के रूप के भव्य कार्यक्रम आयोजित कर गुरूजनों का सम्मान करने का अवसर मिला आज राष्ट्रनिर्माण और समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है,आप सभी गुरुजन ईमानदारी और निष्ठापूवर्क अपने कर्तव्यों का पालन करते रहें जिससे की हमारे बच्चे आगे बढ़ते रहें,आप सभी शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य बेहतर ढ़ंग से निर्माण करने में अपना सहयोग प्रदान करते है,स्कूली बच्चों का भविष्य गढ़ने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुटे रहने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान पी आर राजपूत सर जिनका आज सम्मान करने का गौरव प्राप्त हुआ जिन्होंने ग्राम बहेरा में सन 1990 से 2023 तक अपनी सेवाये दी इनके मार्गदर्शन में बहेरा से एक से बढ़कर एक होनहार छात्र/छात्राएं अनेकों पद काबिज होकर अपनी सेवाये दे रहे है।

इस अवसर पर मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,बहल सिंह वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, ऋषि वर्मा,टेकराम साहू, चेमन नेताम सरपंच प्रतिनिधि, सजेंद्र वर्मा सरपंच, सुरीत ध्रुव,खिलावन वर्मा,संतोष धुव,भोला वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, मेहतर वर्मा, सत्यनारायण पाटिल,रामनुज वर्मा, देवनारायण पाटिल,चेतन वर्मा, धंजय वर्मा,जगदीश वर्मा, रावेंद्र वर्मा,दिनेश वर्मा,गणेश साहू,डोमन वर्मा, संजय वर्मा, दाऊ वर्मा,सुनील वर्मा,मुकेश वर्मा, अंगेस्वर वर्मा,राकेश वर्मा, हेमू वर्मा, खरे बीईओ,गणेश कुर्रे प्राचार्य, झवेंद्र साहू प्रधान पाठक सहित बडी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3