दो दिनों के बारिश में खुल गई निगम की पोल,जामड हो चुके हैं महापौर और विधायक : डॉ. प्रतीक उमरे

दो दिनों के बारिश में खुल गई निगम की पोल,जामड हो चुके हैं महापौर और विधायक : डॉ. प्रतीक उमरे

दो दिनों के बारिश में खुल गई निगम की पोल,जामड हो चुके हैं महापौर और विधायक : डॉ. प्रतीक उमरे

दो दिनों के बारिश में खुल गई निगम की पोल,जामड हो चुके हैं महापौर और विधायक : डॉ. प्रतीक उमरे


पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि दो दिनों से हो रही बारिश ने दुर्ग नगर निगम प्रशासन की पोल खोल दी है।साफ-सफाई को लेकर लाख दावा करने बाद भी शहर थोड़ी देर की बारिश में ही बजबजाने लगा व सड़कों पर कीचड़ व गंदगी फैल गई।जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई।लोग नगर निगम को कोसने लगे हैं।दुर्ग नगर निगम प्रशासन और विधायक सिर्फ भ्रष्टाचार में लगे हुए है बाकी दुर्ग शहर को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।विधायक और महापौर इतने जामड हो गये हैं कि ये बस अपना जेब भरना चाहते हैं,जनता की परेशानियों से इन्हें कोई लेना देना नहीं है।शहर में बारिश का पानी निकलने की बजाए जगह-जगह जमा हो जाता है।अंदरूनी गली मोहल्लों में थोड़ी बारिश से ही जलजमाव की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दुर्ग नगर निगम सिर्फ टैक्स वसूलने में लगा है।आम जनता की सुविधा का किसी को कोई ख्याल ही नहीं है।नाली सफाई कराने का सिर्फ नाटक किया जाता है।वर्षों पूर्व बनी नालियां आज बदहाल स्थिति में है।कई जगहों से टूट गई है।साथ ही नालियों पर किए गए अतिक्रमण के कारण बारिश के पानी का निकास सही ढंग से नहीं हो पाता है।जिसका नतीजा जलजमाव के रूप में सामने है।उसके बावजूद महापौर और विधायक समस्याओं के निराकरण का प्रयास करने के बजाय सिर्फ फोटोशूट कराने में मस्त हैं।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3