बालोद में परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा ने की प्रेसवार्ता, कांग्रेस सरकार पर किया जमकर वार -नितेश वर्मा मीडिया टीम, परिवर्तन यात्रा
तीन आमसभा और एक स्वागत सभा का होगा आयोजन; केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी हो सकते हैं शामिल
भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर जिला बीजेपी कार्यालय में भाजपा ने प्रेस वार्ता की। जिसमें मौजूदा नेताओ ने कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर जमकर प्रहार किया।
यात्रा के दौरान 15 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे पुलिस मैदान डौंडी, शाम 5:00 बजे सरदार पटेल मैदान बालोद और 16 सितंबर को 11:00 बजे मार्री बंगला, देवरी में बड़ी आमसभा होगी।
बता दें कि शुक्रवार को डौंडीलोहारा विधानसभा के डौंडी में भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रवेश करेगी। दल्लीराजहरा, कुसुमकसा होते हुए यात्रा बालोद जिला मुख्यालय में पहुंचेगी। जो रात्रि विश्राम पश्चात 16 सितंबर को मालीघोरी, लोहारा होते हुए देवरी पहुंचेगी।