इस बार धान खरीदी होगी बायोमेट्रिक सिस्टम से : डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन एवं भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र प्रेषित कर धान खरीदी में बायोमेट्रिक सिस्टम की अनिवार्यता पर रोक लगाने का आग्रह किया था।जिसपर प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए इस पर कार्यवाही बाबत प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव मुकुल दीक्षित को अग्रेषित किया है।डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस बार धान खरीदी बायोमेट्रिक सिस्टम से करने का निर्देश जारी किया है,लेकिन व्यवहारिक रूप से इससे धान खरीदी में किसानों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ेगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में बायोमेट्रिक प्रणाली को लागू करने के कारण किसानों को होने वाली कठिनाईयों से अवगत कराते हुए डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के आधे से ज्यादा किसान बुजुर्ग हैं।उन्हें बायोमेट्रिक व्यवस्था से धान बेचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।बुजुर्गों का अंगूठा बायोमैट्रिक मशीन सही ढंग से स्वीकार नहीं कर पाता इसलिए बायोमेट्रिक डिवाइस में किसानों के अंगूठे रीड करने में भी तकनीकी दिक्कतें आएंगी।छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्र ऐसे हैं,जिनमें नेटवर्क की दिक्कतें होती है,जिससे सर्वर की समस्या बनी रहेगी।इसलिए किसान हित मे धान खरीदी में बायोमेट्रिक सिस्टम की अनिवार्यता पर रोक लगाने का आग्रह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किया है।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे की विभिन्न मांगों एवं सुझावों पर हमेशा संज्ञान लिया जाता रहा है।