जर्जर पुलिया धंस रहे , सड़क गड्ढों से भरी , नाकाम बी.एस.पी प्रबंधन ,अब नपा अध्यक्ष ने उठाया मरम्मत का बीड़ा: आकाश सिंह

जर्जर पुलिया धंस रहे , सड़क गड्ढों से भरी , नाकाम बी.एस.पी प्रबंधन ,अब नपा अध्यक्ष ने उठाया मरम्मत का बीड़ा: आकाश सिंह

जर्जर पुलिया धंस रहे , सड़क गड्ढों से भरी , नाकाम बी.एस.पी प्रबंधन ,अब नपा अध्यक्ष ने उठाया मरम्मत का बीड़ा: आकाश सिंह

जर्जर पुलिया धंस रहे , सड़क गड्ढों से भरी ,नाकाम बी.एस.पी प्रबंधन ,अब नपा अध्यक्ष ने उठाया मरम्मत का बीड़ा: आकाश सिंह 


दल्लीराजहरा: NSUI नगर अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि बी.एस.पी क्षेत्र में बसे नगर से करोड़ों टन लौह अयस्क खनन के बाद अब नगर के वासियों को उनके मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में नाकाम होती बी.एस.पी प्रबंधन ।

टाउनशिप इलाके में जहां बी.एस.पी कर्मियों की ही बहुतायत है , वहां 2 दशकों पहले बने सड़क व पुलिया जर्जर हो गए हैं , जर्जर डामर सड़क , धंस चुके इन पुलिया का कई दफा मांग करने के बाद भी प्रबंधन द्वारा मरम्मत न करना , टाउनशिप वासियों के हक़ का हनन है और यही कारण है कि थोड़ी बारिश से जगह जगह जलभराव देखने को मिलता है । प्रबंधन की इस नाकामी और नगर के प्रति उदासीन रवैये को देखते हुए डामर सड़कों में बन चुके गड्ढे और सड़कों का मरम्मत तथा इन धंस चुके पुलियों का मरम्मत कार्य अब नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद द्वारा किया जाएगा ।
उक्त कार्य का टेंडर जारी कर दिया गया है और बारिश खत्म होते ही कार्य पूर्ण किया जाएगा ।

इस पूरे विषय मे नगरवासियों ने यह भी देखा कि कुछ बरसाती मेढ़क रूपी नेता जो विधानसभा चुनाव रूपी बारिश के आते ही अपनी रोज़ी के लिए टर्र टर्र करना आरंभ कर देते हैं , और बी.एस.पी की सड़कों , पुलियों के मरम्मत करने में प्रबंधन की नाकामी को नगर पालिका के मत्थे मढ़ने का प्रयास कर खुद की अनभिज्ञता साबित कर के खुद ही हंसी का पात्र बन कर रह जाते हैं ।
ऐसे ही रोज़ी के लिए चुनाव आते ही सक्रिय होने वाले बरसाती मेढकों को नगर पालिका के इस सराहनीय कदम से करारा जवाब मिला है ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3